विज्ञापन

वो चार ब्लॉकबस्टर फिल्में जिनमें ना कोई विलेन, ना मारधाड़ और ना ही मोटा बजट, बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी रौनक

ये हैं वो चार ब्लॉकबस्टर जिन्होंने बड़े बजट और तामझाम के मिथक को चकनाचूर कर दिया. इन फिल्मों ने अपनी कहानी और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

वो चार ब्लॉकबस्टर फिल्में जिनमें ना कोई विलेन, ना मारधाड़ और ना ही मोटा बजट, बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी रौनक
चार ब्लॉकबस्टर फिल्म जिनका कम बजट लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी
नई दिल्ली:

ना कोई बड़ा बजट. ना कोई मारधाड़ और ना ही कोई बड़ा एक्शन. फिर इन फिल्मों ने अपनी सादगी और इमोशनल कनेक्ट के साथ ही मनोरंजन की भरपूर डोज के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. ये ऐसी फिल्में हैं जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुईं तो इन्होंने पैसों की बरसात कर दी और जब ओटीटी पर आईं तो दर्शकों ने इन्हें हाथोहाथ लिया. हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्म लुब्बर पंधु, मेडागन, कुटुम्बुस्थान और टूरिस्ट फैमिली. ये ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने कम बजट के साथ दर्शकों के दिलों में गहरे तक जगह बनाई और प्रोड्यूसर्स की झोली भी पैसों से भर दी. आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों पर...

लुब्बर पंधु (Lubber Pandhu)

ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित ‘लुब्बर पंधु' गली क्रिकेट के दो सितारों गेथु और अंबु के टकराव की कहानी है. अंबु का गेथु की बेटी के साथ प्रेम संबंध इस टकराव को और गहरा देता है. गली क्रिकेट पर इससे शानदार फिल्म हो ही नहीं सकती. तमिलहरासन पचमुथु निर्देशित इस तमिल फिल्म में देवदर्शिनी चेतन, दिनेश और जेन्सन दीवाकर ने काम किया है. आठ करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 46.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

कुटुम्बस्थान (Kudumbasthan)

कुटुम्बस्थान एक निम्न-मध्यम वर्गीय व्यक्ति की कहानी है, जो नौकरी खोने के बाद कर्ज और पारिवारिक तनाव से जूझता है. गर्भवती पत्नी और असंतुष्ट ससुराल वालों के बीच, उसे आर्थिक और व्यक्तिगत संघर्षों से उबरना है. राजेश्वर कालीस्वामी निर्देशित इस तमिल फिल्म में प्रसन्ना बालचंद्रन, जेन्सन दीवाकर और कोवई गुरुमूर्ति हैं. 8 करोड़ के बजट के साथ फिल्म ने 25 करोड़ रुपये की कमाई की.  ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है.

मेड़गन (Meiyazhagan )

‘मेड़गन' भावनात्मक तमिल ड्रामा है, जिसमें एक व्यक्ति का जीवन अपने गृहनगर के किसी व्यक्ति से मिलने के बाद बदल जाता है. सी. प्रेम कुमार निर्देशित, फिल्म में कार्थी, अरविंद स्वामी और देवदर्शिनी चेतन हैं. 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52.5 करोड़ कमाए थे. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

टूरिस्ट फैमिली (Tourist Family )

‘टूरिस्ट फैमिली' एक श्रीलंकाई परिवार की कहानी है, जो भारत में नई शुरुआत के लिए आता है और अपने प्यार से एक उदासीन पड़ोस को जीवंत समुदाय में बदल देता है. अबिशन जीविंथ निर्देशित इस तमिल फिल्म में सिमरन, एम. शशिकुमार, योगी बाबू और एम.एस. भास्कर और कमलेश हैं. 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 54.9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसका सिनेमाई सफर अभी बाकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com