
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जैकलिन फर्नाडिस की फिल्म 'ढिशूम' से संबंधित विवाद पर विचार रखे हैं
'उड़ता पंजाब' से विवाद पर फिल्म समुदाय की आलोचना झेल रहे हैं निहलानी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति ने की है ढिशूम फिल्म के गाने पर आपत्ति
'उड़ता पंजाब' से विवाद पर फिल्म समुदाय की आलोचना झेल रहे हैं निहलानी
'उड़ता पंजाब' से संबंधित विवाद को लेकर फिल्म समुदाय की आलोचनाओं का सामना कर रहे निहलानी ने जैकलिन पर फिल्माए गीत पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "क्या भारत के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नए दिग्गजों के पास इसका कोई उपाय है, जो यह मानते हैं कि फिल्मकारों को कुछ भी दिखाने और कहने की इजाजत होनी चाहिए?"
जिनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, वे हमसे कहीं ज्यादा सतर्क होते हैं
निहलानी ने कहा, "भारत में धार्मिक भावनाएं बेहद संवेदनशील हैं। वे आसानी से आहत हो सकती हैं और बड़े पैमाने पर लोगों को गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचा सकती हैं। और, जिन लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, वे हम सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा सतर्क होते हैं।" निहलानी ने धार्मिक सामग्री से युक्त फिल्मों को सेंसर करने के लिए धार्मिक विद्वानों और विशेषज्ञों की मौजूदगी की भी सिफारिश की। उन्होंने कहा, "लेकिन, तब क्या किया जाए जब गीत और नृत्य सांस्कृतिक और धार्मिक नियमों का उल्लंघन करते हों? फिल्मकारों को निश्चित तौर पर संवेदनशील होना चाहिए।"
दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति ने की है ढिशूम फिल्म के गाने पर आपत्ति
दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जैकलिन के कृत्य से 'कृपाण की पवित्रता और सम्मान का मजाक बना है।' 'ढिशूम' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और प्रमुख अभिनेता वरुण धवन इस बारे में पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि गीत में कृपाण का नहीं, बल्कि अरबी तलवार का प्रयोग किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पहलाज निहलानी, सेंसर बोर्ड के प्रमुख, ढिशूम', धार्मिक भावनाएं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति, Pahlaj Nihalani, Censor Board Chairman, Religious Sentiments, Film Makers, Delhi Sikh Gurduwara Management Committee (DSGMC)