विज्ञापन

अलका याग्निक ही नहीं ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं सुनने के मर्ज के शिकार, जानिए किन हस्तियों को हुआ हियरिंग लॉस

Famous Musicians With Hearing Loss: अलका याग्निक रेयर डिजीज की शिकार होने की वजह से सुनने की क्षमता खो बैठी हैं. आइए आपको कुछ ऐसा संगीतकार और गायकों के बारे में बताते हैं जिनकी सुनने की क्षमता कम थी या फिर वो खो बैठे थे.

अलका याग्निक ही नहीं ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं सुनने के मर्ज के शिकार, जानिए किन हस्तियों को हुआ हियरिंग लॉस
Famous Musicians With Hearing Loss: वो म्यूजिशियन जो हुए हियरिंग लॉस के शिकार
नई दिल्ली:

Famous Musicians With Hearing Loss: नब्बे के दशक की सबसे दिलकश आवाज अब एक दर्द से गुजर रही है. ये आवाज है अल्का याग्निक (Alka Yagnik) की. जिन्होंने नब्बे के दशक के हर गाने को अपने सुरों से सजाया और मिठास से भर दिया. इसके बाद भी अलका याग्निक के गाए कई गाने रिलीज हुए. साथ ही वो रियलिटी शोज में भी नजर आती रहीं. हाल ही में अल्का याग्निक ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसे पढ़ कर उनके चाहने वाले उनके सेहतयाब होने की दुआ कर रहे हैं. असल में अलका याग्निक को हियरिंग लॉस होने लगा है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. आपको बता दें केवल अलका याग्निक ही नहीं कुछ और भी म्यूजिशियन हैं, जो इस तकलीफ से गुजर चुके हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो म्यूजिशियन.

क्रिस मार्टिन

कोल्ड प्ले के इस लीड सिंगर को बचपन से लाउड म्यूजिक सुनने की आदत थी. जिसकी वजह से वो हियरिंग लॉस का शिकार हुए. वो कानों के प्रोटेक्शन के लिए मोल्डेड फिल्टर प्ल्गस पहने की सलाह देते हैं.

नील यंग

ये कनाडा के नामी सॉन्ग राइटर्स में से एक हैं. जो लंबे समय तक टिनिटस नाम की बीमारी से जूझते रहे. इस तरह के हियरिंग लॉस में पीड़ित को कानों में रिंग सुनाई देती रहती है. इस बीमारी की वजह से नील यंग ने सॉफ्ट म्यूजिक क्रिएट किया. ताकि वो खुद उसे सुन सकें.

ओजी ऑस्बर्न

लाउड म्यूजिक की बात होगी तो ओजी ऑस्बर्न का नाम सबसे पहले याद आएगा. जिनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है, सबसे लंबी क्राउड स्क्रीमिंग का. ये म्यूजिशियन परमानेंट टिनिटस से पीड़ित हैं.

फिल कोलिंस

जेनेसिस के लीड सिंगर को अचानक हियरिंग लॉस का सामना करना पड़ा. अपनी बेटी के साथ वीडियो गेम  खेलते खेलते अचानक लेफ्ट कान से उन्हें सुनाई देना बंद हो गया. अब सुनने के लिए वो हियरिंग एड का इस्तेमाल करते हैं.

एरिक क्लैपटन

एरिक क्लैपटन का बैंड शुरुआती दौर में लाउड हुआ करता था. जिसकी वजह से धीरे धीरे वो भी टिनिटस के शिकार हो गए. कुछ लोगों का ये भी दावा है कि सिंगर को एक कान से बहुत कम सुनाई देता है.

बीदोवन

इतिहास में दर्ज ये मशहूर म्यूजिशियन भी टिनिटस का शिकार थे. जिसकी वजह से उन्हें म्यूजिक सुनने में दिक्कत तो होती ही थी. साथ ही वो बातचीत करने से भी बचते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल
अलका याग्निक ही नहीं ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं सुनने के मर्ज के शिकार, जानिए किन हस्तियों को हुआ हियरिंग लॉस
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Next Article
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com