विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

Inside Photos: एकता कपूर से कैटरीना कैफ तक, सलमान खान की Diwali Party में छाया इन सेलेब्स का जलवा

बॉलीवुड स्टार्स से भरी इस पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे साफ हैं कि सेलेब्स ने अर्पिता खान की इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया है. 

Inside Photos: एकता कपूर से कैटरीना कैफ तक, सलमान खान की Diwali Party में छाया इन सेलेब्स का जलवा
परिवार के साथ सलमान खान.
नई दिल्ली: देशभर में दीपावली की धूम हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को सेलिब्रेट करने में बिजी हैं. शुक्रवार को सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर दिवाली का जश्न मनाया गया, जहां शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, एकता कपूर, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, रितेश देशमुख और बॉलीवुड के अन्य सितारे शामिल होने पहुंचे. बॉलीवुड स्टार्स से भरी इस पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे साफ हैं कि सेलेब्स ने अर्पिता खान की इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया है. 

पढ़ें: शाहरुख खान से कैटरीना कैफ तक, सलमान खान की बहन के Diwali Bash में चमके ये सितारे​
 

 
 

A post shared by Shweta Rohira (@shwetarohira) on

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) on

 

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

पढ़ें: पढ़ें: तीन साल तक करवाया वेट, फाइनली अपने जीजा को लॉन्च करेंगे सलमान खान

इस पार्टी में अर्पिता के पति की बॉलीवुड के दिग्गज सितारों से मुलाकात हुई, जो बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही सलमान खाने के बैनर के तले बनने वाली फिल्म में अभिराज मीनावाला के साथ दिखेंगे. सलमान ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की. समलान ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "बधाई हो, आयुष शर्मा। अब कड़ी मेहनत और लगन का समय है। आपकी सफलता की कामना करता हूं, आयूष शर्मा."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: