विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2018

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Teaser: लव स्टोरी में स्यापा चाहती हैं सोनम कपूर, पापा अनिल कपूर भी जूही के इश्क में गिरफ्तार

अनिल कपूर की मशहूर फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए अगला हिस्सा 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Teaser: लव स्टोरी में स्यापा चाहती हैं सोनम कपूर, पापा अनिल कपूर भी जूही के इश्क में गिरफ्तार
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Teaser: फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनिल कपूर की मशहूर फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए या यूं कहे अगला हिस्सा 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अनिल कपूर की बेटी का रोल खुद उनकी असल लाइफ की बेटी सोनम कपूर निभा रही हैं. जबकि फिल्म में सोनम के अपोजिट राजकुमार राव भी हैं. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है, लेकिन टीजर आने के बाद लोगों की निगाहें पहली बार ऑनस्क्रीन रियल टू रील में बाप-बेटी के रिश्ते पर होगी. फिल्म आज के जमाने के हिसाब से आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

बहन सोनम कपूर की वजह से हुआ भाई का बंटाधार, यूं छलका फ्लॉप फिल्मों का दर्द

इस फिल्म तीन मुख्य किरदारों के अलावा चौथा किरदार जूही चावला का भी है, जोकि 3 साल बाद बॉलीवुड पर्दे पर रंग भरने आ रही हैं. लगभग 1.15 मिनट के लंबे टीजर की शुरुआत साल 1994 में आई बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' का टाइटल सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...' से होता है, जो इस फिल्म को नाम दिया गया है. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन थे और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखा था. इस गाने को कुमार सानू ने गाया था. 

देखें टीजर-


Sanju के पहले गाने में औरत की आवाज में बोले रणबीर कपूर- मैं बढ़िया तू भी बढ़िया...

फिलहाल 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...' फिल्म में स्वीटी चौधरी का किरदार निभा रही हैं और टीजर में एक डायलॉग है, 'ट्रू स्टोरी के रास्ते में कोई न कोई स्यापा ही होता है. अगर न हो, तो लव स्टोरी में फील कैसे आएगी?'

टीजर देखकर यह समझ आता है कि फैमिली बैकग्राउंड भरी इस फिल्म में कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. फिल्म में पंजाबी परिवार की शादी का भी लुफ्त उठा सकेंगे. इस फिल्म के नाम से ही टाइटल सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...' नए अंदाज में गाया गया है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com