फोटो में दिख रहे इस बच्चे की मासूमियत पर मत जाइए. ये बच्चा अब अपने एक्शन मोड में आकर विलेन को धूल चटा देता है. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. ये सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि अब पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का डंका बजवा चुका है. इसकी फिल्में वर्ल्डवाइड धमाल मचा देती हैं. इसकी एक्टिंग के लोग इतने दीवाने हैं कि जैसे ही इसकी फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही, वेबसाइट क्रैश हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडस्ट्री पर अब राज करने वाला ये बच्चा एक्टर ही नहीं बनना चाहता था. ये किसी और प्रोफेशन में अपना हाथ आजमाना चाहता था. जरा दिमाग पर जोर डालिए और सोचिए आखिर ये बच्चा कौन है जो अपनी प्यारी सी स्माइल से लोगों का दिल जीत रहा है.
Prabhas Anna Childhood Pic ????#Prabhas pic.twitter.com/4M44ushoF6
— KITTU (@jayakrishnapb) August 26, 2022
नहीं पहचान पाए क्या? चलिए अब आपके लिए ज्यादा सस्पेंस नहीं रखते हैं और बता देते हैं कि आखिर ये कौन हैं. ये कोई और नहीं बल्कि बाहुबली बनकर सबके दिल पर छा चुके प्रभास हैं. चौंक गए ना? जी हां ये स्माइल करता हुआ बच्चा कोई और नहीं बल्कि प्रभास हैं. जिनका एक टाइम पर एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था.
एक्टर नहीं बनना चाहते थे प्रभास
प्रभास का बैकग्राउंड फिल्मी था. मगर उनका एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था. वो होटल बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहते थे. मगर फिर अपने इस सपने को छोड़कर प्रभास एक्टर बन गए. प्रभास के एक्टर बनने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. दरअसल प्रभास के चाचा फिल्म बना रहे थे और उनकी स्क्रिप्ट में जैसा हीरो था उसकी पर्सनेलिटी प्रभास से मिलती-जुलती थी. जिसके बाद चाचा ने प्रभास को खूब मनाकर अपनी फिल्म में एक्टिंग करवाई और इसके बाद से उनकी एक्टिंग की जर्नी शुरू हो गई.
बाहुबली से मिला पहचान
प्रभास का फिल्मी करियर शुरुआत में काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा. उनकी कुछ फिल्में हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप साबित हुईं. उन्हें असली पहचान एसएस राजामौली की बाहुबली से मिली थी. इसके बाद से प्रभास के एक्टिंग करियर का ग्राफ ऊपर ही चलता चला गया. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है.
Deadpool and Wolverine: 6 फिल्में जो डेडपूल और वुल्वरिन के Game को समझने के लिए हैं जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं