नई दिल्ली:
निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि आगामी फिल्म 'भारत' में अभिनय के लिए अब तक केवल सुपरस्टार सलमान खान को कास्ट किया गया है. जफर ने सोमवार को ट्वीट किया, 'भारत' के लिए अब तक केवल सलमान खान को कास्ट किया गया है. निर्देशक ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि अभिनेता बॉबी देओल और कैटरीना कैफ भी इस फिल्म में हो सकते हैं. सलमान और जफर तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में साथ काम कर चुके हैं.
VIDEO: 'रश्क-ए-कमर' के बाद अजय-इलियाना का ये गाना भी हुआ वायरल, फिर दिखी कैमिस्ट्री
'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का एक आधिकारिक रूपांतर है. इसकी शूटिंग भारत में पंजाब और दिल्ली के अलावा, अबू धाबी और स्पेन में भी होगी. 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
VIDEO: 'रश्क-ए-कमर' के बाद अजय-इलियाना का ये गाना भी हुआ वायरल, फिर दिखी कैमिस्ट्री
The only Cast locked till now is @BeingSalmanKhan in and as #Bharat .
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 12, 2018
'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का एक आधिकारिक रूपांतर है. इसकी शूटिंग भारत में पंजाब और दिल्ली के अलावा, अबू धाबी और स्पेन में भी होगी. 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं