भारत सरकार ने बुधवार को 118 और चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इनमें PUBG के अलावा Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे ऐप शामिल हैं. सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इसमें सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी पीछे नहीं रहें और उन्होंने ने भी मजे लेते हुए एक मजाकिया मीम्स शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह और एक्टर अक्षय कुमार साथ खड़े होकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं, इस फोटो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लिखा है: अब कोई बहाना नहीं चलेगा पब्जी वालों.
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इस ट्वीट पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- पाजी आप पब्जी खेलते हो? तो इस पर दिलजीत ने जवाब देते हुए लिखा- नहीं बहन मैं रसोड़े में सब्जी- सब्जी खेलता हूं.
Ah Kadon Bhaana Vart Geya .. PUBG wala ... pic.twitter.com/9DitI1fvup
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 3, 2020
Nahi Bhen Ji Mai SUB-G SUB-G Khelta Hu RASODE MAI ???????? https://t.co/BXo4PORSIh
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 3, 2020
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इस ट्वीट पर अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1 हजार से अधिक कमेंट आ चुके हैं. साथ ही साथ दिलजीत का यह ट्वीट काफी वायरल भी हो रहा है.
सरकार की तरफ से इससे पहले भी चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगाए गए थे. सरकार ने हाल ही में पहले 59 ऐप को बैन किया था जिसमें लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था. बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था. पब्जी बैन (PUBG Ban) होने के बाद ट्विटर पर #Pubg टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग मजेदार मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) शेयर कर रहे हैं. कोई बैन से दुखी है तो कोई बहुत खुश है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं