दुबई से दिल्ली तक, जो एक नाम पूरी दुनिया को म्यूजिक से जोड़ता है वह दिलजीत दोसांझ हैं. इनका म्यूजिक जितना फेमस है उतना ही उनका बातें करने का अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है. वहीं उनका दिल-लुमिनाती इंडिया टूर काफी चर्चा में इन दिनों है. इसी बीच मुंबई में उनका टूर होने वाला है, जिसकी टिकट बीते दिन बिक गई हैं. वहीं हैरानी की बात यह है कि 50 सेकंड में कॉन्सर्ट की सभी टिकटें बिक गई है, जिसकी कीमत कितनी थी क्या आप जानते हैं.
फ्री प्रैस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 22 नवंबर को जोमैटो लाइव पर शाम 5 बजे टिकट बिकनें शुरू हुई. वहीं सिल्वर, गोल्ड, फैन पिट और एमआईपी लाउंज स्टैंडिंग कैटगरी में यह बटीं हुई थीं. वहीं दावा किया गया कि सिल्वर कैटेगरी, जिसकी एक टिकट की कीमत 4999 रुपए है. वह केवल 50 सेकंड में बिक गई. हालांकि गोल्ड कैटेगरी 6 मिनट में बिकी. जबकि फैन पिट और एमआई लाउंज स्टैंडिंग की टिकट बिकती जा रही है, जिसकी कीमत क्रमश: 21,999 और 60,000 रुपए है.
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ का मुंबई कॉन्सर्ट, जो कि दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का हिस्सा है वह 19 दिसंबर को होने वाला है. इसका ऐलान खुद दिलजीत ने किया था. हालांकि अभी वेन्यू कहां होगा इसका अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इससे पहले दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ में वह परफॉर्म कर चुके हैं.
इससे पहले 17 नवंबर को अहमदाबाद कॉन्सर्ट से दिलजीत का पटियाला पैग परफॉर्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. इस वीडियो में दिलजीत गाते समय स्टेज पर इधर-उधर घूम रहे थे और एक समय पर उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े. हालांकि पंजाबी गायक जल्दी से संभल गए और गाना जारी रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं