विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

95 वर्षीय दिलीप कुमार की खैरियत लेने पहुंचे उनके 'बेटे', सामने आई तस्वीर

95 वर्षीय दिलीप साहब का हालचाल जानने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान उनके घर सोमवार को पहुंचे.

95 वर्षीय दिलीप कुमार की खैरियत लेने पहुंचे उनके 'बेटे', सामने आई तस्वीर
दिलीप कुमार से मिले शाहरुख खान.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत पिछले कई महीनों से ठीक नहीं है. 95 वर्षीय दिलीप साहब का हालचाल जानने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान उनके घर पहुंचे. सोमवार को शाहरुख उनसे मिले और दिलीप साहब के साथ वक्त गुजारा, इसकी जानकारी उनके ट्विटर पेज पर दी गई. तस्वीर में शाहरुख और दिलीप साहब साथ नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने उनका हाथ थाम रखा है और तस्वीर में दिलीप साहब की हालात काफी नाजुक लग रही है. 

PadMan Box Office: अक्षय कुमार की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'पैडमैन', कमाई के मामले में Flop फिल्मों से भी पीछेमालूम हो कि, दिलीप कुमार शाहरुख को अपना मुंह बोला बेटा मानते हैं. पिछले साल अगस्त में जब शाहरुख उनसे मिलने पहुंचे थे, तब सायरा बानो से ट्विटर पोस्ट में शाहरुख को बेटा कहकर संबोधित किया था. 

QUIZ: दिलीप कुमार से जुड़े इन 5 सवालों से क्या वाकिफ हैं आप?

देखें तस्वीर...शाहरुख खान के बाद दिलीप कुमार का हालचाल लेने पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें Photos

बता दें, शाहरुख खान की लास्ट रिलीज फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इन दिनों वे फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें एसआरके बौने का किरदार निभाएंगे. आनंद एल राय की इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी होंगी.

VIDEO: शाहरुख खान से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: