
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस में उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है. हाल ही में सीबीआई ने इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें रिया को क्लीन चिट दी गई है. अब इस पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट आने के बाद उन लोगों पर जमकर बरसी हैं, जिन्होंने रिया चक्रवर्ती को इस केस में खूब घेरा था. दीया ने एक पोस्ट जारी कर मीडिया को रिया से माफी मांगने को कहा है.
दीया मिर्जा का हुआ पारा हाई
रिपोर्ट आने के बाद दीया मिर्जा का पारा हाई हो गया है और उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को पीड़ा दी और उनका उत्पीड़न किया'. एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'मीडिया में किसकी हिम्मत है रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली से लिखित में माफी मांग सके?, आप उन्हें विच हंट कह रहे थे, अपनी टीआरपी के लिए तुमने एक लड़की का करियर बर्बाद कर दिया, माफी मांगो, इतना तो तुम लोग कर ही सकते हो'. दीया के साथ-साथ कई एक्ट्रेस ने भी रिया चक्रवर्ती के लिए खुलकर आवाज उठाई है.

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस क्या है?
14 जून 2020 को कोविड 19 के चलते लगे लॉकडाउन के बीच सुशांत अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटके मिले थे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. सुशांत की मौत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पूरे बॉलीवुड का घेर लिया था और साथ ही एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लोगों के निशाने पर आ गई थीं. रिया और उनके भाई को इस केस में जेल तक जाना पड़ा था. इधर, सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने रिया पर केस दर्ज कराया और एक्टर की मौत के लिए एक्ट्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. गौरतलब है कि सुशांत की मौत से पहले रिया ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं