बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह अपनी फिल्मों से संबंधित, अपने गांव से संबंधित और अपने खेतों से संबंधित फोटो और वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल ही में एक्टर अपने फार्म हाउस के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन वहां जाते-जाते भी धर्मेंद्र ने एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ मिला नहीं तो यह वीडियो डाल दिया. धर्मेंद्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Subha subha, aap ki yaad tweet ke liye uksa jaati hai. Kuchh nahin mila to ye video daal diya . A BEAUTIFUL SUNRISE, on my way to my farm. Friends, always love you for your ???? loving response. pic.twitter.com/7sr6Ly7Dxl
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 12, 2020
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "सुबह-सुबह, आपकी याद ट्वीट के लिए उकसा जाती है. कुछ नहीं मिला तो यह वीडियो ही डाल दिया. एक खूबसूरत सूर्योदय, अपने फार्म के रास्ते पर. दोस्तों हमेशा आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार." धर्मेंद्र का यह वीडियो सूर्योदय के समय का है. इस वीडियो में आसमान चारों तरफ गुलाबी नजर आ रहा है, जिसमें नजारा देखने लायक है. एक घंटे पहले ही आए इस वीडियो को अब तक करीब 4 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Ghurbat ke masoom bete .....QARZ MAMTA KA....... Badshah bhi chuka na paye ....Mannon Bojh uthaye Muskrati Maa ke chihre par....ye Noor....................phool se shahzaade tera hai .......Love you Friends . pic.twitter.com/u5eQXjYHev
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 10, 2020
बता दें कि एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने ट्वीट्स के लिए खूब जाने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने एक महिला की फोटो साझा की थी, जिसमें वह पीठ पर लकड़ियां बांधे और गोद में अपने बेटे को लिए नजरआ रही थी. इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "गुरबत के मासूम बेटे, कर्ज ममता का, बादशाह भी चुका न पाए. मानों बोझ उठाते मुस्कुराती मां के चेहरे पर ये नूर... फूल से शहजादे तेरा है." अगर एक्टर धर्मेंद्र के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं