विज्ञापन

धर्मेंद्र को फिल्मों में आने से पहले देखा है, नहीं तो सुपरस्टार की शेयर की इस पुरानी फोटो को ना करें मिस

Dharmendra Young Photo: सुपरस्टार धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने से पहले के दिनों को याद कर दोस्त के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि वह हैंडसम थे और रहेंगे. 

धर्मेंद्र को फिल्मों में आने से पहले देखा है, नहीं तो सुपरस्टार की शेयर की इस पुरानी फोटो को ना करें मिस
Dharmendra Photo Before Debut: धर्मेंद्र ने शेयर की अनसीन फोटो
नई दिल्ली:

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनके अतीत का एक यादगार पल कैद है, जिसमें एक्टर अपने प्रिय मित्र इब्राहिम के साथ कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं. एक इमोशनल पोस्ट में धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने से पहले अपने गहरे बंधन को याद किया और बताया कि वह अपने दिवंगत मित्र की यादों को आज भी कितना संजोकर रखते हैं. सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और उनके प्रिय मित्र हैं. 

पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, "दोस्तों, FIMS में आने से पहले..... मलेरकोटला के मेरे प्रिय मित्र इब्राहिम के साथ एक पुरानी प्यारी तस्वीर अचानक मेरे हाथ आ गई. इस प्रिय मित्र से अलग हुए बहुत समय हो गया है. उसकी याद में. मेरा दिल भर आया है." धर्मेंद्र द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने के तुरंत बाद, फैंस ने एक्टर के पोस्ट पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. 

एक ने कहा, "आप हमारे पंजाब और भारत का गौरव हैं." दूसरे ने लिखा, "यह वास्तव में विंटेज क्लासिक है सर." वहीं अन्य फैंस ने कमेंट सैक्शन हार्ट इमोजी से भर दिया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो 89 वर्षीय एक्टर, जिनके नाम कई हिट फिल्में हैं, उन्हें आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सनोन अभिनीत "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" में देखा गया था. अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित, रोमांटिक कॉमेडी में धर्मेंद्र ने जय सिंह अग्निहोत्री की भूमिका निभाई थी. 

इसके अलावा सुपरस्टार अपकमिंग युद्ध ड्रामा "इक्कीस" में दिखाई देंगे. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित युद्ध जीवनी नाटक में मुख्य कलाकारों के साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत हैं. यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के साहसी बलिदान को दर्शाती है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार, यह फिल्म उनकी बहादुरी और विरासत का सम्मान करने का वादा करती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com