विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो, देखकर चकरा गया फैन्स का दिमाग, पूछने लगे - ये क्या है पाजी ?

धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में जो पाजी ने दिखाया उसे समझना उनके फैन्स के लिए मुश्किल हो गया.

धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो, देखकर चकरा गया फैन्स का दिमाग, पूछने लगे - ये क्या है पाजी ?
धर्मेंद्र की नई पोस्ट ने किया कनफ्यूज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हीमैन अपने धरम पाजी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी और अपने बच्चों की, फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अभी हाल में उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट की लेकिन ये उनसे या उनकी फैमिली से जुड़ी नहीं थी. बल्कि इसमें धर्मेंद्र किसी टेक्नोलॉजी की जानकारी दे रहे थे. वीडियो में आप देखेंगे कि पहले पूरी जमीन पर कुछ बोर्ड्स सेट किए जाते हैं और इसके बाद इनके ऊपर मोटी वायर सेट की जाती है. इस तरह पूरे फ्लोर पर बिछ ये तारें एक जगह पाइप से जुड़ी हैं. वीडियो सुनेंगे तो इसमें जानकारी दी जा रही है कि ड्राइव वे पर रेडिएटिंग सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है. ये टेक्नोलॉजी अभी भारत में नहीं है यही वजह है कि धरम पाजी के फैन्स को ये वीडियो उनके फैन्स को समझ नहीं आया. हर कोई बस यही पूछ रहा था कि पाजी ये हो क्या रहा है.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट

वीडियो इंस्टाग्राम पर आया तो जनता का दिमाग चकरा गया कि आखिर ये क्या बला है. एक ने कमेंट किया, क्या कलाकारी है पाजी. एक ने लिखा, क्या कोई मुझे समझा सकता है कि ये किस तरह की फ्लोरिंग है और इसका क्या मकसद है. एक ने लिखा, ये क्या करवा दिया ताऊ. कुल मिलाकर किसी की समझ में नहीं बैठा कि मामला आखिर है क्या ?

वैसे ये रेडिएटिंग हीटिंग सिस्टम का कॉन्सेप्ट अभी तक इंडिया में नहीं आया है. यही वजह है कि लोगों को समझना मुश्किल हो रहा था कि आखिर पाजी दिखाना क्या चाहते हैं. 

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर बात करें तो धर्मेंद्र अपने-2 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन इतनी खबर जरूर है कि इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है. इसके अलावा पाजी साल 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे. इस फिल्म में हीरो रणवीर से ज्यादा चर्चा धर्मेंद्र की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com