विज्ञापन

100 के नोट पर अशोक कुमार का साइन! धर्मेंद्र की थ्रोबैक पोस्ट ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही खास तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एक 100 रुपये के नोट पर दादा मुनि यानी अशोक कुमार ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं.

100 के नोट पर अशोक कुमार का साइन! धर्मेंद्र की थ्रोबैक पोस्ट ने जीता फैंस का दिल
धर्मेंद्र ने शेयर की पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही खास तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एक 100 रुपये के नोट पर दादा मुनि यानी अशोक कुमार ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र ने इस फोटो के साथ लिखा, "दोस्तों, दादा मुनि से 100 रुपए के नोट पर ऑटोग्राफ. प्यारी यादें. डायरेक्टर असित सेन और मोहन चोटी चुपके से देख रहे हैं". धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर कुछ ही समय में लाखों में लाइक्स और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ गए हैं.

धर्मेंद्र ने शेयर की पुरानी तस्वीर

इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने बताया कि ये उनके पुराने दिनों की बहुत प्यारी याद है. अशोक कुमार, जिन्हें प्यार से दादा मुनि कहा जाता था, बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार माने जाते हैं. उनका यह ऑटोग्राफ धर्मेंद्र के लिए एक कीमती निशानी जैसा है. धर्मेंद्र ने दो और लोगों का ज़िक्र किया है- डायरेक्टर असित सेन और कॉमेडी एक्टर मोहन चोटी. ये दोनों भी पुराने समय के जाने-माने नाम थे और धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके थे.

फैंस हुए भावुक और किए ढेरों कमेंट्स 

इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर इस पर ढेरों कमेंट्स आने लगे. लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र की यादें सुनना और देखना हमेशा खास होता है. धर्मेंद्र की यह तस्वीर और बात हमें पुराने बॉलीवुड की झलक देती है, जब रिश्ते और यादें फिल्मों से भी बड़ी होती थीं. यह पोस्ट सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सुनहरे दौर की एक झलक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com