
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करते आ रहे हैं. उन्होंने अपने दौर में तो कई शानदार फिल्मों में काम किया ही है और वो अभी भी एक्टिव हैं. वो अब फिल्मों में दादा के रोल में नजर आते हैं वहीं एक समय धर्मेंद्र जैसा रोमांटिक हीरो कोई दूसरा नहीं था. धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इसमें चर्चा में उनका चार्म नहीं बल्कि एक शर्ट है. धरम पाजी तीन अलग गानों में एक ही शर्ट पहने अलग-अलग एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र की ये शर्ट अब खूब वायरल हो गई है. इसे देखकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने पहनी सेम शर्ट
वायरल वीडियो में धर्मेंद्र के तीनों गाने की वीडियो शेयर की है. पहला गाना फिल्म आया सावन झूम के का है. ये गाना है साथिया नहीं जाना के जी ना लगे है. इस गाने में वो आशा पारेख के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने येलो कलर की लाइिंग वाली शर्ट पहनी है. वहीं दूसरे गाने में वो शर्मिला टैगोर के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. गाना है चलो सजना जहां तक घटा चले. खूबसूरत बोल से सजे इस गाने में भी धर्मेंद्र ने वही शर्ट पहनी हुई है. ये गाना फिल्म मेरे हमदम मेरे दोस्त मूवी का है. शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. तीसरा गाना फिल्म जीवन मृत्यु का है जिसमें धर्मेंद्र और राखी बीच पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ये गाना बहुत हिट हुआ था. इसमें भी धर्मेंद्र ने वो ही येलो कलर की शर्ट पहनी है.
फैंस ने किए कमेंट
धर्मेंद्र के गानों के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, शायद ये इस शर्ट को लकी मानते होंगे. दूसरे ने लिखा, इसकी एक ही वजह है, पहले निर्माता कपड़ो पर खर्चा नहीं करते थे, सिर्फ फिल्म से संबंधित चीजों पर ही खर्चा करते थे. एक ने लिखा, पहले एक कमीज पहनकर तीन गाने करते थे. एक्टिंग इतनी अच्छी होती थी जिनका कोई जवाब नहीं. अब एक्टिंग तो होती नहीं तो शर्ट ही बदलनी पड़ती हैं, फेस एक्सप्रेशन की जगह.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं