विज्ञापन

धर्मेंद्र की सेहत का राज, काजू-बादाम नहीं टिंडे, जानें उनकी दिनचर्या

Dharmendra ki sehat ka raaz: हीमैन धर्मेंद्र की फिटनेस और डेली रुटीन जानकर आपको भी समझ आ जाएगा कि धरम पाजी इस उम्र में भी इतने फिट कैसे हैं.

धर्मेंद्र की सेहत का राज, काजू-बादाम नहीं टिंडे, जानें उनकी दिनचर्या
Dharmendra ki sehat ka raaj
नई दिल्ली:

Dharmendra ki sehat ka raaz: धर्मेंद्र बॉलीवुड के हीमैन और एक्शन किंग माने जाते रहे हैं. अपने करियर की शुरुआत से लेकर आज तक धरम पाजी अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहे हैं. लेकिन एक बात मानने वाली है कि उन्होंने कभी जिम का मुंह नहीं देखा. धरम पाजी ने खुद बताया था कि वह बचपन से ही खेतीबाड़ी में एक्टिव रहे हैं. खेतों में हल चलाया करते थे, कुंए से पानी खींचा करते थे. इस वजह से उन्हें कभी फिटनेस के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं पड़ी. अपने रोजमर्रा के काम में ही उनके पास इतनी एक्टिविटीज होती थीं कि फिटनेस के लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं थी. 

क्या खाते हैं धरम पाजी ?

आपने धर्मेंद्र के इंस्टाग्राम पर देखा होगा कि वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फार्म हाउस में हुए फलों और सब्जियों के दर्शन करवाते रहते हैं. उनकी डाइट में भी ऐसी ही सिंपल चीजें शामिल हैं. आपको जानकर हैरान होगी को वो टिंडे और शलगम की सब्जी बड़े शौक से खाते हैं. इसके अलावा वो जीरो शुगर डाइट डाइट लेते हैं. जीरो शुगर यानी कि उनकी किसी भी खाने की चीज में शुगर नहीं होती. इस तरह की डाइट उन्हें एक्टिव और हेल्दी रहने में मदद करती है.

रोज करते हैं एक्सरसाइज

धर्मेंद्र आज अपनी उम्र के हिसाब से उतनी कसरत तो नहीं कर पाते लेकिन फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. उनके डेली रुटीन की बात करें तो वो रोज 30 मिनट साइकलिंग करते हैं. ये एक स्टेशनरी साइकिल होती है जैसी कि आपने जिम में देखी होगी. धर्मेंद्र रोजाना साइकलिंग करना मिस नहीं करते. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
‘जोरू का गुलाम’ गोविंदा असल में हैं इस शख्स के गुलाम, शादी के बाद ही पत्नी के सामने रख दी थी बड़ी शर्त
धर्मेंद्र की सेहत का राज, काजू-बादाम नहीं टिंडे, जानें उनकी दिनचर्या
नायक नहीं 32 साल पहले अनिल कपूर की इस फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, खत्म होते-होते बचा था आमिर-गोविंदा का करियर
Next Article
नायक नहीं 32 साल पहले अनिल कपूर की इस फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, खत्म होते-होते बचा था आमिर-गोविंदा का करियर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com