Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results 2020) रुझानों में AAP ने BJP से बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. जबकि कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकी है. इस तरह दिल्ली में एक बार फिर AAP की सरकार बनती नजर आ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को मिल रही इस शुरुआती और निर्णायक बढ़त पर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने ट्वीट किया है.
subha subha ke Rujhano mein AAP ki lehar DILLI mein .. badhai !!
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) February 11, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results 2020) के रुझानों को लेकर अनिल शर्मा ने ट्वीट किया हैः 'सुबह सुबह के रुझानों में AAP की लहर दिल्ली में...बधाई!!' इस तरह उन्होंने AAP पार्टी को बधाई दी है. इस तरह दिल्ली में AAP नेता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनती नजर आ रही है. 2015 के विधानसभा चुनाव में AAP पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी की झोली में सिर्फ 3 सीटें ही आई थीं. कांग्रेस का आंकड़ा पिछली बार भी जीरो रहा था, और इस बार भी जीरो होता नजर आ रहा है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटों के लिए चुनाव हुआ था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results 2020) के रुझान आने के बाद जहां बीजेपी के खेमे में निराशा का माहौल नजर आ रहा है, वहीं AAP के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं, और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं