
दीपिका पादुकोण के ऑस्कर रेड कार्पेट लुक की माइकल जैक्सन की बहन ने की तारीफ
दीपिका पादुकोण लगातार हर तरफ छाई हुई हैं. हाल ही में ऑस्कर रेड कार्पेट लुक की चर्चा के बाद से वह ग्लोबल मैप पर भी भारत का खूब नाम रौशन कर रही हैं. वहीं उनका दीपिका का फैशन स्टेटमेंट भी लोगों का अपना खूब दीवाना बना रहा है. इसी बीच ऑस्कर के रेड कार्पेट हाल में उनका लेटेस्ट लुक, जिसने लोगों का जबरदस्त तरीके से ध्यान खींचा था वह अब माइकल जैक्सन की बहन का भी फेवरेट हो गया है.
यह भी पढ़ें
वहीं चेहरा, वही एक्सप्रेशन, वैसा ही डांस...दूसरा 'हीरो नंबर 1' है ये लड़का, गोविंदा के हमशक्ल को देख लोग बोले- जुड़वा भाई
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड निर्माताओं में खौफ, एक दर्जन से ज्यादा बिग बजट फिल्मों का डब्बा गोल- पढ़ें डिटेल्स
Adipurush Collection: आदिपुरुष ने कर ली है 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई! क्या रिलीज के कुछ ही दिनों में कमा लेगी 500 करोड़ बजट की रकम?
एकेडमी अवार्ड्स के लिए सुपरस्टार के लुक की फैशन क्रिटिक्स द्वारा तारीफ करने के अलावा, माइकल जैक्सन की बहन ला टोया जैक्सन ने भी अपने सोशल मीडिया पर दीपिका के लुक की तारीफ की हैं. उन्होंने लेडी गागा, कारा डेलेविंगने और एंजेला बैसेट के साथ दीपिका पादुकोण के लुक को अपना फेवरेट बताया, जिसने ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को देखते ही फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं.
सोशल मीडिया पर ला टोया द्वारा शेयर की गई वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, दीपिका बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने इस लुक को बखूबी सजाया है. वहीं कई फैंस ने दीपिका को क्वीन का नाम दिया है तो वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करके अपने दिल एक्ट्रेस के नाम कर दिया है.
बता दें, दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पठान की कामयाबी का लुत्फ उठा रही हैं. जहां फिल्म में उनके दमदार एक्शन ने फैंस का दिल जीता है तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई करके वह भी बॉलीवुड क्वीन कहलाने लगी हैं. गौरतलब है कि दीपिका के अलावा पठान में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं.