कमाई की गारंटी हैं दीपिका पादुकोण, 25 में 15 फिल्मों ने की है 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

फाइटर के साथ दीपिका पादुकोण ने दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली 15 फिल्में दी हैं.

कमाई की गारंटी हैं दीपिका पादुकोण, 25 में 15 फिल्मों ने की है 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण इस वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वह इंडस्ट्री की कुछ सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन और ऋतिक रोशन के साथ उनकी फिल्म 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. अब तक कि बात बताएं तो फाइटर ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. पहले दिन इसने लगभग 37 करोड़ रुपये, दूसरे दिन लगभग 55 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे दिन लगभग 45 करोड़ रुपये की कमाई करने की तैयारी में है.

दीपिका पादुकोण ने दी 15 '100 करोड़' कमाने वाली फिल्म

फाइटर के साथ दीपिका पादुकोण ने दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली 15 फिल्में दी हैं. इस अचीवमेंट को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि उन्होंने अब तक केवल 25 हिंदी फिल्मों में काम किया है. दीपिका ने अपनी पहली ही फिल्म 'ओम शांति ओम' के साथ दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की थी. 2007 की दिवाली ब्लॉकबस्टर ने एक शानदार फिल्मी करियर की नींव रखी. ऐसी कई फिल्में हैं जहां दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को आगे बढ़ाया है और यह एक भरोसेमंद एक्ट्रेस की पहचान है. वह फिलहाल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी हैं.

यहां दीपिका पादुकोण की 100 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ग्रॉसर्स की लिस्ट दी गई है

1. ओम शांति ओम - 149.90 करोड़ रुपये
2. लव आज कल - 119.50 करोड़ रुपये
3. हाउसफुल- 114.25 करोड़ रुपये
4. कॉकटेल - 125.25 करोड़ रुपये
5. रेस 2- 161.50 करोड़ रुपये
6. ये जवानी है दीवानी - 295.65 करोड़ रुपये
7. चेन्नई एक्सप्रेस - 396 करोड़ रुपये
8. राम-लीला- 201.50 करोड़ रुपये
9. हैप्पी न्यू ईयर- 342.75 करोड़ रुपये
10. पीकू - 141.25 करोड़ रुपये
11. तमाशा- 136.65 करोड़ रुपये
12. बाजीराव मस्तानी - 356.25 करोड़ रुपये
13. पद्मावत - 546 करोड़ रुपये।
14.पठान- 1040 करोड़ रुपये
15. फाइटर - 100 करोड़ रुपये और गिनती जारी

फाइटर की कहानी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन) अपने सपने को पूरा करता है और भारतीय वायु सेना का मेंबर बन जाता है. कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए पैटी को एक सच्चा हीरो बनने के लिए अपनी सीमाओं से ऊपर उठना होगा. मिन्नी (दीपिका पदुकोण) पैटी के स्क्वाड्रन की एक और भारतीय वायु सेना कैडेट हैं जिसे लड़ने के लिए अपनी लड़ाइयां लड़नी हैं.