पठान की चर्चा अभी नहीं कई महीनों से चल रही है. जहां शाहरुख खान की फिल्म का गाना बेशर्म रंग विवादों में था तो वहीं फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर काफी हुई थी. हालांकि अब पठान कमाई के मामले में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने बेशर्म रंग गाने का BTS वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें इस गाने से जुड़ी खास बातें सामने आई हैं.
दीपिका पादुकोण का विवादित गाने 'बेशर्म रंग' को कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं इस वीडियो में Deepika Padukone और Shah rukh Khan के बेटे अबराम Abram Khan की भी झलक देखने को मिली है. दरअसल, वीडियो में दिखाया गया है कि बेशर्म रंग को खराब मौसम में शूट किया गया था. इतना ही नहीं शाहरुख खान के एब्स की झलक भी इस गाने में दिखी है, जिसे कई लोगों ने VFX के जरिए बनाने की बात कही थी.
The song which became a vibe! Watch how #BesharamRang was shot and experience the journey of the cast and crew now! Book your tickets now - https://t.co/SD17p6wBSa | https://t.co/VkhFng5XLL
— Yash Raj Films (@yrf) February 13, 2023
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu pic.twitter.com/gkaMJQGl9V
वीडियो की बात करें तो शाहरुख खान कहते दिख रहे हैं कि यह ऐसी जगह थी जहां उन्हें वेकेशन जैसा महसूस हुआ क्योंकि वह अपने बच्चों को शूटिंग में साथ ले गए थे. वहीं एक सीन में दीपिका पादुकोण, अबराम को सेट पर गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं दीपिका भी अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहती हैं, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमें पांच दिनों तक शूटिंग करनी थी. यह आसान नहीं था क्योंकि मौसम बहुत खराब था लेकिन वैभवी ने मूड को हल्का रखा. हर किसी का ख्याल रखा गया. कहीं न कहीं आपके अंदर हमेशा उम्मीद होती है कि आपके आस-पास खड़े लोग नाचने लगेंगे. ऐसा हमारे दोनों गानों के साथ हुआ - स्पेनिश डांसर और क्रू भाषा नहीं जानते थे लेकिन उस इमोशन के बारे में क्या कहें.
ALL TIME CHARTBUSTER SONG 🎵
— . (@iamsrksharry77) February 13, 2023
बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 950 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 500 करोड़ पार करने की तरफ बढ़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं