विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

‘स्पिरिट’ विवाद के बीच ‘मुश्किल परिस्थितियों का सामना’ करने पर दीपिका का रिएक्शन, बोलीं अंतरात्मा की आवाज...

दीपिका पादुकोण ने स्वीडन के स्टॉकहोम में कार्टियर के हाई ज्वैलरी कलेक्शन 'एन इक्विलिब्रे' की प्रेजेंटेशन के दौरान कमेंट किया है. 

‘स्पिरिट’ विवाद के बीच ‘मुश्किल परिस्थितियों का सामना’ करने पर दीपिका का रिएक्शन, बोलीं अंतरात्मा की आवाज...
स्पिरिट विवाद के बीच दीपिका पादुकोण ने कही ये बात
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट' को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा कि जब भी वह ‘जटिल परिस्थितियों' का सामना करती हैं, तो वह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं और अपने फैसलों पर कायम रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टॉकहोम में आयोजित एक कार्यक्रम की कई तस्वीरें शेयर कीं. वह लाल रंग के फ्लोर स्वीपिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने कैप्शन में लिखा: “स्टॉकहोम से हेज!” इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

हालांकि, वोग अरबिया के साथ उनकी बातचीत ने कई लोगों का ध्यान खींचा. पोर्टल ने एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कार्यक्रम के बारे में बात कर रही हैं और यह भी बताया कि वह खुद को कैसे ‘संतुलित' रखती हैं.  वीडियो में दीपिका ने कहा, "मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती है, वह है सच्चा होना, प्रामाणिक होना और जब भी मैं जटिल परिस्थितियों या मुश्किल परिस्थितियों का सामना करती हूं... मुझे लगता है कि अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनने और सिर्फ निर्णय लेने और उन निर्णयों पर कायम रहने में सक्षम होना जो वास्तव में मुझे बहुत शांति देते हैं, तब मैं सबसे अधिक संतुलन महसूस करती हूं." 

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने गर्भवती होने के दौरान एक अभियान के लिए शूटिंग की.  "मुझे लगता है कि जिस तरह से टीम ने मेरी गर्भावस्था के दौरान और कुछ महीने पहले जब मैं नई माँ बनी थी, तब भी मेरा ख्याल रखा, मुझे लगता है कि जिस तरह से ब्रांड ने मेरे लिए इस नई यात्रा में इतना सहयोग किया है, वह वास्तव में मेरी सबसे पसंदीदा याद है और कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी." 

27 मई को एक दिन पहले, संदीप ने एक रहस्यमयी पोस्ट में अपनी आगामी फिल्म "स्पिरिट" की कहानी लीक करने और यह सवाल करने पर नाराजगी जताई कि क्या यही उनका नारीवाद है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में अभिनेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों और ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट हो गया कि उनका पोस्ट दीपिका के लिए था, जिन्हें हाल ही में उनकी फिल्म स्पिरिट में त्रिप्ति डिमरी ने रिप्लेस किया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी टाइमलाइन पर, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा, "जब मैं किसी अभिनेता को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा एनडीए (गैर प्रकटीकरण समझौता) हैं. लेकिन ऐसा करके, आपने उस व्यक्ति का 'खुलासा' किया है जो आप हैं..."

फिल्म निर्माता ने यह भी कहा, "एक युवा अभिनेता को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर करना? क्या यही आपका नारीवाद है? एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने अपने शिल्प के पीछे वर्षों की कड़ी मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्म निर्माण ही सब कुछ है. आपको यह समझ में नहीं आया. आपको यह समझ में नहीं आएगा. आपको यह कभी नहीं समझ में आएगा."

उन्होंने अभिनेता को एक सुझाव के साथ अपनी पोस्ट समाप्त की.उन्होंने कहा, "ऐसा करो.... अगली बार पूरी कहानी बोलना... क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. (अगली बार पूरी कहानी बताना... क्योंकि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता!) #dirtyPRgames."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com