'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण और 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय का लुक.
नई दिल्ली:
संजय लीला भंसाली की फिल्में देखने में जितनी आक्रर्षक लगती हैं, फिल्मी सितारों के लिए उनपर काम करना उतना ही परेशानियों से भरी होता है. खासकर पर्दे पर बेहद सुंदर दिखने वाली हीरोइनों के लिए भंसाली की फिल्में आसान नहीं होती हैं. उन्हें भारी गहने और ड्रेसेस के अलावा मुश्किल डांस भी करना पड़ता है. बात चाहे 'देवदास' में माधुरी दीक्षित की भारी-भरकम लंहगे की या फिर 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका पादुकोण का वॉरियर और प्रिंसेस लुक की.
पढ़ें: ‘पद्मावती’ के Ghoomer के लिए दीपिका पादुकोण को लगाने पड़े हैं 66 चक्कर
बड़े पर्दे पर एक-दम परफेक्ट लुक में नजर आने वाली इन एक्ट्रेसेस को सेट पर कई मुश्किलों का सामने करना पड़ता है. इसका ताजा उदाहरण दीपिका पादुकोण हैं, जिन्होंने फिल्म 'पद्मावती' के गाने घूमर में 10-20 नहीं बल्कि तकरीबन 30 किलो का लहंगा पहना है.
1- दीपिका पादुकोण फिल्म 'पद्मावती' में अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका यह लुक दिल्ली बेस्ड रिम्पल और हरप्रीत नरूला ने तैयार किया है. इसके लिए उन्होंने काफी रिसर्च की है, इसमें जयपुर की यात्रा से लेकर और कपड़ों के कई म्यूजियम विजिट तक शामिल है. गाने में दीपिका जिनकी खूबसूरत दिख रही हैं, उतना ही भारी लहंगा उन्होंने पहन रखा है.
2- 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका पादुकोण के लुक के क्या कहने. फिल्म में खूबसूरत और भारी भरकम लहंगों के साथ दीपिका नजर आई थीं. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए उन्होंने 20 किलो का कवच तक पहन रखा था.
3- 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' में भी भंसाली ने दीपिका पादुकोण को भारी भरकम लंहना पहनाया था. फिल्म के गाने नगाड़े संग ढोल बाजे में दीपिका ने 30 किलो का लहंगा पहना था. चौंकाने वाली बात यह है कि इस लहंगा के घेर 50 मीटर कपड़े में बने था.
4- भंसाली की क्लासिक फिल्मों में से एक 'देवदास' में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल बखूबी निभाया था. फिल्म के गाने काहे छेड़ छेड़ मोहे.. में माधुरी ने 30 किलो के लहंगे के साथ हेवी ज्वैलरी पहनी थी.
5- 'जोधा अकबर' में भंसाली ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर उकेरा था. दिलचस्प बात यह है कि इसमें 400 किलो के सोने को गलाकर ऐश्वर्या के लिए गहने बनाए गए थे. इसके साथ ही इस फिल्म में उन्होंने हैवी कॉस्ट्यूम्स पहने थे.
VIDEO: हेमा मालिनी की बुक लॉन्च करने पहुंचीं दीपिका पादुकोण ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: ‘पद्मावती’ के Ghoomer के लिए दीपिका पादुकोण को लगाने पड़े हैं 66 चक्कर
बड़े पर्दे पर एक-दम परफेक्ट लुक में नजर आने वाली इन एक्ट्रेसेस को सेट पर कई मुश्किलों का सामने करना पड़ता है. इसका ताजा उदाहरण दीपिका पादुकोण हैं, जिन्होंने फिल्म 'पद्मावती' के गाने घूमर में 10-20 नहीं बल्कि तकरीबन 30 किलो का लहंगा पहना है.
1- दीपिका पादुकोण फिल्म 'पद्मावती' में अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका यह लुक दिल्ली बेस्ड रिम्पल और हरप्रीत नरूला ने तैयार किया है. इसके लिए उन्होंने काफी रिसर्च की है, इसमें जयपुर की यात्रा से लेकर और कपड़ों के कई म्यूजियम विजिट तक शामिल है. गाने में दीपिका जिनकी खूबसूरत दिख रही हैं, उतना ही भारी लहंगा उन्होंने पहन रखा है.
2- 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका पादुकोण के लुक के क्या कहने. फिल्म में खूबसूरत और भारी भरकम लहंगों के साथ दीपिका नजर आई थीं. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए उन्होंने 20 किलो का कवच तक पहन रखा था.
3- 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' में भी भंसाली ने दीपिका पादुकोण को भारी भरकम लंहना पहनाया था. फिल्म के गाने नगाड़े संग ढोल बाजे में दीपिका ने 30 किलो का लहंगा पहना था. चौंकाने वाली बात यह है कि इस लहंगा के घेर 50 मीटर कपड़े में बने था.
4- भंसाली की क्लासिक फिल्मों में से एक 'देवदास' में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल बखूबी निभाया था. फिल्म के गाने काहे छेड़ छेड़ मोहे.. में माधुरी ने 30 किलो के लहंगे के साथ हेवी ज्वैलरी पहनी थी.
5- 'जोधा अकबर' में भंसाली ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर उकेरा था. दिलचस्प बात यह है कि इसमें 400 किलो के सोने को गलाकर ऐश्वर्या के लिए गहने बनाए गए थे. इसके साथ ही इस फिल्म में उन्होंने हैवी कॉस्ट्यूम्स पहने थे.
VIDEO: हेमा मालिनी की बुक लॉन्च करने पहुंचीं दीपिका पादुकोण ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं