विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2021

डैनी के बेटे का बॉलीवुड में जोरदार डेब्यू, 'स्क्वाड' में हवा में एक्शन करते आएंगे नजर

विलेन के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर डैनी डेंजोंगपा के बेटे रिनजिंग डेंजोंगपा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. रिनजिंग जी5 की फिल्म 'स्कवॉड' के साथ बॉलीवुड में दस्तक देंगे.

डैनी के बेटे का बॉलीवुड में जोरदार डेब्यू, 'स्क्वाड' में हवा में एक्शन करते आएंगे नजर
रिनजिंग डेंजोंगपा का फिल्म में एक्शन अंदाज
नई दिल्ली:

विलेन के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर डैनी डेंजोंगपा के बेटे रिनजिंग डेंजोंगपा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. रिनजिंग जी5 की फिल्म 'स्कवॉड' के साथ बॉलीवुड में दस्तक देंगे. यह एक्शन फिल्म है और इसमें फिल्म में उनका साथ मालविका राज नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो गए हैं. यही नहीं, फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो भी रिलीज हुआ है जिसमें रिनजिंग हवा में जोरदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस तरह वह एक्शन की दुनिया में धमाल करने को तैयार हैं. 

रिनजिंग डेंजोंगपा की फिल्म 'स्क्वॉड' 12 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म को नीलेश जाहिदा सहाय ने डायरेक्ट किया है और इसमें उनके साथ पूजा बत्रा भी नजर आएंगी. 32 वर्षीय रिनजिंग फिल्म में खतरनाक स्टंट भी करते दिखेंगे. इस फिल्म को बेलारूस में शूट किया गया है. 

डैनी डेंजोंगपा के बेटे रिनजिंग डेंजोंगपा की फिल्म में मालविका राज भी हैं. मालविका ने 'कभी खुशी कभी गम' में पू का किरदार निभाया था. वह इस फिल्म में एक्शन अंदाज में दिखेंगी. 
 

Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: