विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

बेटी ने पापा को बनाया डांस पार्टनर और शादी में यूं दी शानदार परफॉर्मेंस, दिल जीत लेगा डैडी-डॉटर का ये डांस VIDEO

बाप-बेटी का रिश्ता बहुत ही खास है. फिर अगर बिटिया पापा को अपने डांस पार्टनर के तौर पर चुने तो कहने ही क्या. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमे डैडी-डॉटर स्टेज पर बहुत ही क्यूट डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

बेटी ने पापा को बनाया डांस पार्टनर और शादी में यूं दी शानदार परफॉर्मेंस, दिल जीत लेगा डैडी-डॉटर का ये डांस VIDEO
डैडी-डॉटर के क्यूट डांस वीडियो ने बटोरी वाहवाही
नई दिल्ली:

कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें डैडी और उनकी बेटी जेड़ा नशा गाने पर शानदार डांस करते हुए नजर आए थे.  इन दिनों एक ऐसा ही डैडी डॉटर का वीडियो इंटरनेट की सुर्खियों में छाया हुआ है.  यह वीडियो जितना एंटरटेनिंग है उतना ही हार्ट टचिंग भी है. पापा और बेटी का डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो संगीत सेरेमनी का लग रहा है जिसमें दोनों 'बन ठन चली देखो ए जाती रे जाती रे' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में बेटी के एक्सप्रेशंस तो कमाल के है ही लेकिन पापा ने तो अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है.

इंस्टाग्राम पर shaadibuzz.in नाम से बने पेज पर यह पापा और बेटी का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप देखेंगे कि एक बेटी अपने पापा के साथ कुरुक्षेत्र फिल्म के गाने 'बन ठन चली' पर शानदार डांस कर रही हैं और इस वीडियो में पापा का अंदाज़ देखकर तो आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो की बात करें तो इसमें जहां अंकल ब्लैक कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, तो उनकी बेटी ने खूबसूरत से गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है यह पापा और बेटी दिल जीत रहे हैं. वीडियो में बेटी का बेहतरीन डांस और उसके एक्सप्रेशंस की जहां लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं भाई अंकल ने तो अपनी क्यूटनेस से पूरी महफिल ही लूट ली है.

पापा बेटी का संगीत फंक्शन में डांस करता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अंकल सबसे ज्यादा क्यूट हैं, उन पर से मेरी नजर ही नहीं हट रही. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लकी डॉटर. तो वहीं, कुछ यूजर्स ने इसपर लव इमोजी बनाई. बता दें कि इससे पहले एक शादी के दौरान ही पाकिस्तानी पापा बेटी की जोड़ी ने आयुष्मान खुराना के फेमस गाने जेड़ा नशा और नदियों पार पर डुओ किया था, जिसे नेटीजंस का खूब प्यार मिला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: