छोटू दादा (Chotu Dada) के नाम से मशहूर कॉमेडियन शफीक (Shafeeq) एक और वीडियो से दर्शकों का मनोरंजन करने आ गए हैं. यूट्यूब पर मिल रही अपार सफलता से अभिभूत होकर छोटू दादा एक के बाद एक कॉमेडी वीडियो रिलीज कर रहे हैं. छोटू दादा (Chotu Gym Jaega) इस बार के वीडियो में जिम जाने की तैयारी में दिख रहे हैं. इस वीडियो में अपनी कॉमेडी से उन्होंने लोगों को लोटपोट कर दिया है. बीते महीने ही इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था और इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि अभी तक इसे 66 लाख 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
छोटू दादा (Chotu Dada) का यह कॉमेडी वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वो कमेंट के जरिए इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को जेकेके इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. नए-नए टॉपिक पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले छोटू दादा (Chotu Dada) उर्फ शफीक (Shafeeq) के इस वीडियो को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है: "छोटू दादा ज्वाइन करना चाहता है जिम, मगर इसका कारण क्या है, ऐसा पता चला है के लड़की पटाने के चक्कर में छोटू दादा ने ये फैसला लिया है."
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ही तरह छोटू दादा (Chotu Dada) की कॉमेडी को खूब पसंद किया जाता है. छोटू दादा का भी एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम खानदेशी मूवी है. 5 मिलियन से ज्यादा इनके चैनल पर सब्सक्राबर हैं. इनके एक वीडियो 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिला था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो यूट्यूब पर कितने पॉपुलर हैं छोटू दादा उर्फ शफीक मूल रूप से महाराष्ट्र के मालेगांव से हैं. साल 2017 से उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनना शुरू किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं