छोटू दादा चले सिक्स पैक ऐब्स बनाने तो जिम में हुआ कुछ ऐसा हश्र- देखें Video

छोटू दादा (Chotu Dada) लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए जिम में बॉडी बनान पहुंच गए. फिर जैसे ही डंबल उठाया हो गया उनका बुरा हाल- देखें मजेदार कॉमेडी Video

छोटू दादा चले सिक्स पैक ऐब्स बनाने तो जिम में हुआ कुछ ऐसा हश्र- देखें Video

छोटू दादा (Chotu Dada) के कॉमेडी वीडियो ने मचाई धूम

नई दिल्ली:

छोटू दादा (Chotu Dada) के नाम से मशहूर कॉमेडियन शफीक (Shafeeq) एक और वीडियो से दर्शकों का मनोरंजन करने आ गए हैं. यूट्यूब पर मिल रही अपार सफलता से अभिभूत होकर छोटू दादा एक के बाद एक कॉमेडी वीडियो रिलीज कर रहे हैं. छोटू दादा (Chotu Gym Jaega) इस बार के वीडियो में जिम जाने की तैयारी में दिख रहे हैं. इस वीडियो में अपनी कॉमेडी से उन्होंने लोगों को लोटपोट कर दिया है. बीते महीने ही इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था और इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि अभी तक इसे 66 लाख 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Video: दीपिका पादुकोण के JNU दौरे पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- दाद देती हूं कि...

छोटू दादा (Chotu Dada) का यह कॉमेडी वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वो कमेंट के जरिए इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को जेकेके इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. नए-नए टॉपिक पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले छोटू दादा (Chotu Dada) उर्फ शफीक (Shafeeq) के इस वीडियो को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है: "छोटू दादा ज्वाइन करना चाहता है जिम, मगर इसका कारण क्या है, ऐसा पता चला है के लड़की पटाने के चक्कर में छोटू दादा ने ये फैसला लिया है." 

JNU में जब पूर्व PM मनमोहन सिंह को दिखाए गए थे काले झंडे तो स्वरा भास्कर बोलीं- इंडिया और न्यू इंडिया में यही फर्क...

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ही तरह छोटू दादा (Chotu Dada) की कॉमेडी को खूब पसंद किया जाता है. छोटू दादा का भी एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम खानदेशी मूवी है. 5 मिलियन से ज्यादा इनके चैनल पर सब्सक्राबर हैं. इनके एक वीडियो 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिला था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो यूट्यूब पर कितने पॉपुलर हैं छोटू दादा उर्फ शफीक मूल रूप से महाराष्ट्र के मालेगांव से हैं. साल 2017 से उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनना शुरू किया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...