छोटू दादा (Chotu Dada) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की तरह अपनी कॉमेडी से लोटपोट कर देने वाले छोटू दादा (Chotu Dada) अब एक और कॉमेडी वीडियो लेकर आए हैं. उनके इस वीडिय का नाम 'छोटू दादा जेसीबी वाला है' (Chotu Dada JCB Wala) है. इस वीडियो में छोटू की कॉमेडी देखने लायक है. यूट्यूब (YouTbe) पर छोटू दादा की कॉमेडी वाला यह वीडियो इतना लोकप्रिय हो रहा है कि इसे अभी तक 48 लाख 31 हजार से ज्यादा मिल चुके हैं. छोटू की कॉमेडी (Chotu Ki JCB) इतनी कमा है कि लोग उनके वीडियो को बार-बाद देख रहे हैं. जेकेके इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनस पर छोटू की कॉमेडी वाले इस वीडियो को पब्लिश किया गया है.