विज्ञापन

रणबीर कपूर के बीफ वाले बयान पर हुआ बवाल तो सपोर्ट में आई ये सिंगर, एक्टर के राम बनने पर भड़क रहे थे लोग

रणबीर डायरेक्ट नितीश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायणम् में भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में रावण के रूप में यश, सीता के रूप में साईं पल्लवी, हनुमान के रूप में सनी देओल और लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे भी हैं.

रणबीर कपूर के बीफ वाले बयान पर हुआ बवाल तो सपोर्ट में आई ये सिंगर, एक्टर के राम बनने पर भड़क रहे थे लोग
रणबीर कपूर के सपोर्ट में चिन्मयी श्रीपदा
नई दिल्ली:

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने रामायणम् में भगवान राम के किरदार के लिए एक्टर रणबीर कपूर को सपोर्ट किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर रणबीर का एक 15 साल पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा था. इस वीडियो में वो बचा रहे थे कि उन्हें बीफ खाना पसंद है. ये वीडियो वायरल होने पर रामायणम् में रणबीर को राम के किरदार में लिए जाने पर सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर को ट्रोल करने लगे. इसके जवाब में चिन्मयी ने एक ट्वीट फिर से शेयर किया, जिसमें लिखा था, "गोमांस खाने वाला अब भगवान राम की भूमिका निभाएगा! बॉलीवुड में क्या गड़बड़ है?"

इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए चिन्मयी ने लिखा, "भगवान के नाम का इस्तेमाल करने वाला एक बाबाजी बलात्कारी हो सकता है और वह भक्त भारत में वोट पाने के लिए पैरोल हासिल कर सकता है - हालांकि कोई क्या खाता है यह एक बड़ी समस्या है." एक सोशल मीडिया यूजर ने जवाब दिया, "एक बुरी चीज दूसरी बुरी चीज को कैसे सही ठहरा सकती है?"

इस पर चिन्मयी ने जवाब दिया, "अच्छा है तो कोई व्यक्ति जो किरदार निभा रहा है, वह आपके बीच वोट के लिए प्रचार करने वाले बलात्कारी के समान ही 'बुरा' है. आप राम रहीम को अपना सांसद बनाना डिजर्व करते हैं.

रणबीर कपूर ने कब दिया था ये बयान

यह वीडियो साल 2011 का है, जब रणबीर अपनी फिल्म रॉकस्टार का प्रमोशन कर रहे थे. उस समय उन्होंने कहा था, "मेरा परिवार पेशावर से है, इसलिए उनके साथ बहुत सारा पेशावर का खाना आया है. मैं मटन, पाया और बीफ का फैन हूं. हां मैं बीफ का बहुत बड़ा फैन हूं."

रणबीर डायरेक्ट नितीश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायणम् में भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में रावण के रूप में यश, सीता के रूप में साईं पल्लवी, हनुमान के रूप में सनी देओल और लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे भी हैं. इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाना है, पार्ट 1 दिवाली 2026 में और पार्ट 2 दिवाली 2027 में.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com