विज्ञापन

‘छोरी 2’ का ट्रेलर देख फैंस के हुए रोंगटे खड़े,  तारीफ में बोले-  यह फिल्म हम चाहते थे....

“छोरी 2” का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इसमें नुसरत भरुचा को अपने बच्चे को भयानक अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए एक रोमांचक लड़ाई में दिखाया गया है.

‘छोरी 2’ का ट्रेलर देख फैंस के हुए रोंगटे खड़े,  तारीफ में बोले-  यह फिल्म हम चाहते थे....
Chori 2 Trailer: छोरी 2 का रिलीज हुआ ट्रेलर
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल सीरीज छोरी 2 के दमदार ट्रेलर में एक खौफनाक सीक्वल की झलक दिखाई देखने को मिली है, जो हॉरर को एक पायदान ऊपर ले जाने का वादा करता है. इसमें नुसरत भरुचा का किरदार अपने बच्चे की रखा के लिए बुरी शक्तियों से लड़ता है. भूमिगत गुफाओं की रहस्यमयी और खौफनाक दुनिया में सेट, “छोरी 2” का ट्रेलर दर्शकों को साक्षी की डरावनी यात्रा में वापस ले जाता है, जो अब और भी ज़्यादा डरावनी, घातक और खतरनाक हो गई है. 

साक्षी की दुनिया में वापस आने के बारे में बात करते हुए, नुसरत ने शेयर किया, “छोरी 2 में साक्षी के रूप में लौटना मेरे करियर के सबसे गहन और पुरस्कृत अनुभवों में से एक रहा है. अपने बच्चे की रक्षा करने के 7 साल बाद, साक्षी का सबसे गहरा डर सच हो जाता है, जो कहानी में भावना और तीव्रता का एक नया स्तर जोड़ता है. इस किस्त में डरावने दृश्य गहरे, अधिक शक्तिशाली और बहुत वास्तविक लगते हैं क्योंकि यह एक मां के सबसे बुरे सपने को दर्शाता है. विशाल ने कहानी को अस्तित्व, प्यार और एक मां द्वारा अपने बच्चे की रक्षा करने की हद तक जाने का एक मनोरंजक मिश्रण बनाते हुए, कच्चे भावों के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले क्षणों को कुशलता से बुना है.” 

छोरी फ्रैंचाइज में शामिल होने वाली सोहा अली खान ने कहा, "छोरी 2 के प्रतिभाशाली कलाकारों में शामिल होना और इस तरह की आकर्षक भूमिका निभाना मेरे लिए एक रोमांचक नई चुनौती थी. जिस चीज़ ने मुझे इस फिल्म की ओर आकर्षित किया, वह यह थी कि कैसे इसमें भयावह, भयावह माहौल को लोककथाओं के साथ मिलाया गया है, जो हमारी संस्कृति में निहित है. मेरा किरदार कई परतों वाला है - इसमें ख़तरा है, लेकिन रहस्य भी है. वह कोई ऐसी व्यक्ति नहीं है जिसके बारे में आप आसानी से अनुमान लगा सकें, जिसने उसे स्क्रीन पर निभाने के लिए एक आकर्षक किरदार बना दिया. विशाल ने एक ऐसी दुनिया गढ़ी है जहां हर तरफ से डर घुसता है, और इसका हिस्सा बनने से मुझे एक अभिनेता के तौर पर खुद के एक बिल्कुल नए पहलू को तलाशने का मौका मिला." 

अपकमिंग हॉरर कॉमेडी में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी हैं. “छोरी 2” का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: