विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

बेटी का जन्म, राजा का गुस्सा और आग की लपटें... नुसरत भरूचा एक बार फिर लेंगी बुरी शक्तियों से लोहा

2021 की हॉरर फिल्म 'छोरी' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल 11 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहा है. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. निर्देशक विशाल फुरिया ने हाल ही में फिल्म के बारे में अपडेट शेयर किया.

बेटी का जन्म, राजा का गुस्सा और आग की लपटें... नुसरत भरूचा एक बार फिर लेंगी बुरी शक्तियों से लोहा
नुसरत भरूचा एक बार फिर लेंगी बुरी शक्तियों से लोहा
नई दिल्ली:

2021 की हॉरर फिल्म 'छोरी' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल 11 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहा है. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. निर्देशक विशाल फुरिया ने हाल ही में फिल्म के बारे में अपडेट शेयर किया. उन्होंने बताया कि दर्शक क्या उम्मीद कर सकते हैं. एएनआई से बात करते हुए भरुचा ने दो फिल्मों के बीच के समय के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे चार साल के अंतराल ने उन्हें आगे बढ़ने और ब्रेक लेने का मौका दिया. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,"चार साल का अंतराल बहुत मददगार रहा. अगर यह एक के बाद एक होता, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करती. ब्रेक ने मुझे और अधिक हल्की-फुल्की फिल्में करने का मौका दिया... 

उन्होंने कहा, इसने मुझे फिल्म से अलग होने में मदद की और कभी-कभी अलग होने का अपना सकारात्मक पक्ष भी होता है." दर्शकों द्वारा सराहे जाने पर कितना अच्छा लगता है, यह बताते हुए भरुचा ने कहा, "जब आप कोई परफ़ॉर्मेंस देते हैं और दर्शकों पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहते हैं, तो अच्छा लगता है. आपको ऐसा लगता है कि आप खुद की पीठ थपथपा रहे हैं, जैसे कि हमने कुछ सार्थक किया है."

जब उनसे पूछा गया कि क्या छोरी यूनिवर्स होगा, तो निर्देशक विशाल फुरिया ने कहा, "मुझे यूनिवर्स के बारे में नहीं पता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कहानी यहीं से आगे बढ़ेगी. हमने अभी तक कुछ नहीं लिखा है, लेकिन हमारे पास कुछ विचार हैं. अगर लोगों को छोरी 2 पसंद आती है, तो मुझे लगता है कि हमें तीसरे पार्ट में और अधिक एक्सप्लोर करने का एक और मौका मिलेगा. इसी उम्मीद के साथ, हम यह फ़िल्म पेश कर रहे हैं."

'छोरी 2' का ट्रेलर इस हफ़्ते की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था. इसकी शुरुआत नुसरत के किरदार द्वारा अपनी बेटी को सुनाई गई एक डार्क और इमोशनल कहानी से होती है, जहां एक राजा, लड़की के जन्म से नाराज़ होकर, एक दासी को बच्चे को मारने का आदेश देता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com