विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' के मेकर्स ने इसकी रिलीज की तारीख दिसंबर 2024 से बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार (27 नवंबर) शाम को एक्स पर यह अनाउंसमेंट की. अब 'छावा' अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से होने वाली टक्कर से बच जाएगी. ऐसा लग रहा है कि पुष्पा-2 की रिलीज से पहले ही इस फिल्म का खौफ मार्केट में फैलने लगा है. बड़ी-बड़ी फिल्में इससे क्लैश करने से बच रही हैं. अब पहले सिंघम अगेन से टक्कर होने वाली थी वो टाली गई और अब छावा ने अपने हाथ खींच लिए हैं.
छावा की नई रिलीज डेट क्या है?
27 नवंबर की शाम को तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "विक्की कौशल - रश्मिका - अक्षय खन्ना: 'छावा' की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट... #छावा अब 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज की तारीख खास अहमियत रखती है क्योंकि यह 19 फरवरी 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती से मेल खाती है."
छावा मेकर्स को लगा पुष्पा-2 से डर?
छावा पहले 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज की जानी थी. यह पुष्पा 2 की नेशनवाइड रिलीज के एक दिन बाद था. यह देखते हुए कि तेलुगु एक्शन ड्रामा के लिए प्रमोशन एक अलग ही लेवल पर और इससे छावा को नुकसान होने की आशंका थी. अब इससे बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म को नई तारीख पर रिलीज करने का फैसला किया.
पुष्पा-2 को कौन कर रहा है डायरेक्ट ?
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 में अर्जुन के साथ फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी हैं. छावा को फरवरी में रिलीज करने का मतलब होगा कि रश्मिका-जो छावा का भी हिस्सा हैं को अपनी दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टकराते हुए नहीं देखना पड़ेगा.
क्या है छावा फिल्म ?
छावा, मराठा सम्राट और शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड एक बायोपिक ड्रामा है. दिनेश विजान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली लक्ष्मण उटेकर ने. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं और अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं. यह टाइटल संभाजी के दूसरे नाम से मिलता है जिसका मराठी में मतलब है ‘शेर का बच्चा'. मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले शिवाजी को शेर कहा जाता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं