Chhath Puja 2023 Mein Kab Hai: छठ पूजा कब है? दिवाली के कितने बाद छठ पूजा है? छठ पूजा 2023 में कब है? छठ पूजा की डेट क्या है? छठ पूजा की विधि क्या है? छठ पूजा कैसे करें? इन सभी सवालों और छठ पूजा की भावनाओं को पिरोती एआरके वर्कस चैनल रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म छठ के बरतिया का बेहतरीन ट्रेलर यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है. ट्रेलर को रिलीज हुई महज चार ही दिन हुए हैं और इसे दर्शकों ने सर आंखों पर बैठा लिया है जी हां ट्रेलर को चार दिन में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
छठ पूजा 2023
ट्रेलर दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. छठ के बरतिया के ट्रेलर की चर्चा हर तरफ हो रही है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक नई नव विवाहिता नारी को अपने पति से ससुराल में जितना प्यार मिलता है, उससे कहीं ज्यादा ससुराल के घरवालों का अत्याचार सहन करना पड़ता है. नवविवाहिता के क़िरदार में स्मृति सिन्हा को जब-जब अधिक कष्ट मिलता है, तब तब छठ माता किसी न किसी भेष में उसकी सहायता करती हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक वक़्त ऐसा भी आता है जब छठ माता की परम भक्त स्मृति सिन्हा जिंदगी और मौत से जूझ रही है तब जीवनदान देने के लिए छठी मइया खुद यमराज और भगवान से भीड़ जाती हैं. कुल मिलाकर फिल्म की कहानी छठी मइया के महिमा से परिपूर्ण है.
छठ के बरतिया का ट्रेलर
फिल्म का यह ट्रेलर देखने के बाद छठ माता के भक्तों की श्रद्धा और बढ़ जाती है. फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो स्मृति सिन्हा ने शादी से पहले और शादी के बाद नवविवाहिता का रोल दिल से निभाया है. छठी मइया के भिन्न-भिन्न किरदार में माही श्रीवास्तव खूब जंची हैं. पति के किरदार में अंशुमान मिश्रा, ससुराल के घर वालों के किरदार में समर्थ चतुर्वेदी और रितु पांडेय आदि सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है, जोकि सजीव लग रहा है. जब फिल्म का ट्रेलर इतना दिल को छू लेने वाला है तो पूरी फिल्म कितनी मर्मस्पर्शी होगी. 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं