भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर लॉकडाउन फिलहाल जारी है. जल्द ही लॉकडाउन की तीसरा चरण भारत में सामप्त होने वाला है. हालांकि, अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण शुरू होने वाला है. अब हाल ही में इसको लेकर मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) का रिएक्शन आया है. चेतन भगत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर समसामयिक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करते हैं.
लॉक्डाउन अमीरों का खेल है।
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 16, 2020
अमीर आदमी बीमार हो तो छुट्टी ले कर महीना घर बैठ सकता है। गरीब के पास वो विकल्प नहीं है।
ठीक उसी तरह अमीर देश लम्बा लाक्डाउन कर सकते हैं। गरीब देश के पास वो विकल्प नहीं है।
चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लॉकडाउन अमीरों का खेल है. अमीर आदमी बीमार हो तो छुट्टी ले कर महीना घर बैठ सकता है. गरीब के पास वो विकल्प नहीं है. ठीक उसी तरह अमीर देश लम्बा लॉकडाउन कर सकते हैं. गरीब देश के पास वो विकल्प नहीं है." चेतन भगत का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, 18 मई से लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) का चौथा चरण शुरू होगा, लेकिन यह इसके तीन चरणों से थोड़ा अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में जमीन पर हालातों को सामान्य दिखाया जाए. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जहां तक मुमकिन है सबसे पहली राहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में दी जाएगी, जमीन पर और हवा में, यानी चिन्हित क्षेत्रों में हवाई व बस सेवाओं को शुरू किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं