पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग को लेकर देशवासियों को एक वीडियो मैसेज दिया था. उन्होंने अपने मैसेज में 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी (PM Modi) की इस अपील सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. उनके ट्वीट पर बॉलीवुड गलियारे से रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने पीएम मोदी की इस अपील पर रिएक्ट किया है. चेतन भगत ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Am no electrical expert but claims grid may collapse if people switch off lights, really?
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 4, 2020
The fridge is on. So are fans, lifts. Street lights too.
Think of this, lights are off in daytime and grid doesn't collapse right?
Light jalao na jalao, dimaag ki batti zaroor jala lena!
अपने ट्वीट के जरिए चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने उन सभी लोगों पर निशाना साधा है, जो यह बोल रहे हैं कि अचानक लाइट जलाने से ग्रिड डाउन हो सकता है. चेतन भगत (Chetan Bhagat Twitter) ने ट्वीट हुए लिखा, "मैं कोई विद्युत विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन अगर लोग लाइट बंद कर दें, तो ग्रिड डाउन हो सकता है, सच में? फ्रिज, पंखे और स्ट्रीट लाइट तो जलते रहेंगे. इसके बारे में सोचो. लाइट तो दिन में बंद रहती है लेकिन ग्रिड नहीं डाउन नहीं होता. लाइट जलाओ ना जलाओ, दिमाग की बत्ती जरूर जला लेना."
चेतन भगत (Chetan Bhagat) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो मैसेज में कहा था कि इस तरह हम दिखाएंगे कि पूरा देश एक है और कोई भी अकेला नहीं है. पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है. यही नहीं, पीएम मोदी ने लक्ष्मण रेखा न लांघने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं