कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन का असर देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर भी देखने को मिला. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी में करीब 23.9 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बात को लेकर मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट में चेतन भगत ने जीडीपी की गिरावट को लेकर कहा कि इसे वापस सामान्य करने के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है. चेतन भगत का भारत के सकल घरेलू उत्पाद को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
GDP growth: -24% for last quarter.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 31, 2020
Requires immediate attention to bring this back to normal. Will affect everyone, eventually.
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने ट्वीट में लिखा, "जीडीपी वृद्धि (GDP Growth): अंतिम तिमाही के लिए -24%. इसे वापस सामान्य करने के लिए तत्काल रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. यह अंतत: सभी को प्रभावित करेगा." बता दें कि इस साल की तुलना में पिछली तिमाही में जीडीपी में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. सोमवार को सरकार की ओर से जीडीपी के आंकड़े जारी किए गए. 21 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय सहायता के बावजूद कोरोना वायरस महामारी की वजह से कारोबार और आम इंसान पर भारी असर पड़ा.
कोरोना संकट (Coronavirus) के दौरान अप्रैल-मई महीनों में कई हफ़्तों तक बंद रही इन फैक्टरियों की वजह से करोड़ों मज़दूर बेरोजगार हुए. अब सांख्यिकी मंत्रालय ने अपने ताजा आंकलन रिपोर्ट में कहा है की लॉकडाऊन की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ गयीं जिस वजह से इस साल अप्रैल से जून की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित 23.9% सिकुड़ गयी. 2019-20 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 5.2% थी. वहीं, चेतन भगत (Chetan Bhagat) की बात करें तो वह अपने बेबाक विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं. समसामयिक मुद्दों पर चेतन भगत अपनी राय भी बखूबी पेश करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं