विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2024

18 साल पहले आए चांद के पार चलो' गाने में नजर आए थे साहिब चोपड़ा, लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना हुआ मुश्किल

हम यहां बात फिल्म चांद के पार चलो फेम साहिब चोपड़ा की कर रहे हैं, जिन्हें लोगों ने 90 के दशक के आसपास कुछ हिट फिल्मों में देखा था. हालांकि आज साहिब चोपड़ा को पहचानना थोड़ा सा मुश्किल होगा.

18 साल पहले आए चांद के पार चलो' गाने में नजर आए थे साहिब चोपड़ा, लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना हुआ मुश्किल
चांद के पार चलो गाने के एक्टर का 18 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

भले ही आज कितनी भी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हो जाएं, लेकिन 90 और 2000 के दशक की फिल्मों की कोई टक्कर नहीं है. ये ऐसी फिल्में थीं, जिनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं. साथ ही इन फिल्मों के गाने तो आज भी सफर का मजा दोगुना कर देते हैं. ऐसे में जब भी लोगों को इन फिल्मों में काम करने वाला कोई एक्टर नजर आता है तो वो काफी खुश हो जाते हैं. ऐसे ही एक एक्टर को कैमरों ने कैद किया है, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.

काफी बदल चुके हैं चोपड़ा

दरअसल हम यहां बात फिल्म चांद के पार चलो फेम साहिब चोपड़ा की कर रहे हैं, जिन्हें लोगों ने 90 के दशक के आसपास कुछ हिट फिल्मों में देखा था. हालांकि आज उन्हें पहचानना थोड़ा सा मुश्किल होगा, क्योंकि इतने सालों के बाद वो काफी बदल चुके हैं. यानी चांद के पार चलो फिल्म में आपने जिन साहिब चोपड़ा को फिट देखा था, वो अब थोड़ा वेट गेन कर चुके हैं.

कैमरे में हुए कैद

बात करें वीडियो की तो साहिब चोपड़ा ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं, वीडियो में वो एक रेस्तरां से निकलते हुए दिख रहे हैं. पैपराजी ने उन्हें बाहर निकलते हुए अपने कैमरों में कैद कर लिया, इस दौरान वो अपनी कार में बैठने से पहले पोज देते भी नजर आए. उनका ये वीडियो उनके तमाम फैंस को काफी पसंद आ रहा है और एक बार फिर उन सभी की यादें ताजा हो गईं हैं. 

ये थी फिल्म की कहानी

रोमांटिक ड्रामा फिल्म चांद के पार चलो साल 2006 में रिलीज हुई थी. जिसमें प्रीति झिंगानिया और साहिब चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में साहिब चोपड़ा ने एक फोटोग्राफर चंदर का रोल किया था. इसके बाद इस फोटोग्राफर को नैनीताल में स्टेज डांसर निर्मला मिलती है. दोनों की मुलाकातें प्यार में बदल जाती है और ये कहानी शुरू होती है. लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था, इसका गाना चांद के पार चलो भी काफी ज्यादा हिट साबित हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com