CBSE Board Exams 2018: ऋतिक रोशन ने छात्रों को कहा 'गुड लक'
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर छात्रों को कामयाबी का मंत्र दिया है और एग्जाम्स को बहुत ही धैर्य के साथ करने के लिए कहा है. ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया है, "सीबीएसई एग्जाम दे रहे सभी छात्रों को गुडलक! यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बोर्ड ने इस साल से छात्रों को लैपटॉप साथ ले जाने की मंजूरी दे दी है. टीचर का रोल निभा रहा हूं लेकिन मैं भूला नहीं हूं कि एक छात्र के नाते मैं कितना नर्वस था. शांत रहें और अपनी नींद से समझौता न करें! ईश्वर आपका साथ दे! "
'भाभीजी घर पर हैं!' के विभूति नारायण का छलका दर्द, बोले- अब वो बात नहीं रही...
'सुपर 30' की शूटिंग कर रहे ऋतिक रोशन का यह संदेश काफी मायने रखता है क्योंकि वे फिल्म में एक टीचर का ही रोल अदा कर रहे हैं. आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक में ऋतिक गणित के शिक्षक आनंद का किरदार निभा रहे हैं, जो हर साल आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली 30 छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स की 'सुपर 30'को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं, और फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी.
85 साल की उम्र में अजय देवगन के साथ डेब्यू कर रही हैं ये एक्ट्रेस, इनके अंदाज का हर कोई हुआ फैन
फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है, और ऋतिक रोशन इसमें एकदम नए लुक में नजर आएंगे. विकास बहल इससे पहले कंगना रनोट के साथ 'क्वीन' जैसी सुपरहिट फिल्म भी बना चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Good luck to all students appearing for d CBSE exams today! So nice to hear that d board is allowing students with special needs to use laptops this year. Playing a teacher I cant forget how nervous I used to get as a student. Stay calm n don’t sacrifice sleep! Sending u POWER!
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 5, 2018
'भाभीजी घर पर हैं!' के विभूति नारायण का छलका दर्द, बोले- अब वो बात नहीं रही...
'सुपर 30' की शूटिंग कर रहे ऋतिक रोशन का यह संदेश काफी मायने रखता है क्योंकि वे फिल्म में एक टीचर का ही रोल अदा कर रहे हैं. आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक में ऋतिक गणित के शिक्षक आनंद का किरदार निभा रहे हैं, जो हर साल आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली 30 छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स की 'सुपर 30'को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं, और फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी.
85 साल की उम्र में अजय देवगन के साथ डेब्यू कर रही हैं ये एक्ट्रेस, इनके अंदाज का हर कोई हुआ फैन
फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है, और ऋतिक रोशन इसमें एकदम नए लुक में नजर आएंगे. विकास बहल इससे पहले कंगना रनोट के साथ 'क्वीन' जैसी सुपरहिट फिल्म भी बना चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं