प्रियंका चोपड़ा के साथ नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई.
नई दिल्ली:
नोबल प्राइज विजेता मलाला यूसुफजई ने सिर्फ 2 महीने पहले ही ट्विटर जॉइन किया है और तभी से वह अपनी जिंदगी के कई अहम अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को मलाला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फोटो शेयर की और अपना फैन मुमेंट सभी को बताया है. यूनिसेफ (यूएनआईसीईएफ) की गुडविल एंबेस्डर प्रियंका चोपड़ा संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्स' में शामिल होने पहुंची. इस दौरान यहां मलाला भी मौजूद थीं. ऐसे में मलाला प्रियंका चोपड़ा के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' मैं विश्वास ही नहीं कर पा रही हूं कि मैं प्रियंका चोपड़ा से मिली.'
ऐसे में प्रियंका ने भी मलाला के इस ट्वीट का उतने ही प्यार से रिप्लाई किया. प्रियंका ने मलाला का ट्वीट, रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ओह मलाला, इसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं होंगे. मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैं तुमसे मिली हूं ! तुम इतने बड़े दिल वाली एक छोटी सी लड़की हो... और इतनी सारी उपलब्धता. गर्व है.'
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाला के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया है. प्रियंका ने मलाला के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. प्रियंका ने लिखा, 'मैं इस लड़की के बारे में एक पूरा उपन्यास लिख सकती हूं कि यह कितनी स्मार्ट, प्रेरक और मजेदार है, लेकिन मैं कम शब्दों में ही इसके बारे में कहना चाहुंगी. मलाला तुम एक अगण्य ताकत हो और यह दुनिया जानती है. तुम हर उस शख्स के लिए एक मिसाल हो जो इस दुनिया को एक बेहतर दुनिया बनाना चाहते हैं. तुम्हारे और तुम्हारे पिता मिस्टर यूसुफजई (जो मुझे कई हद तक मेरे पिता की याद दिलाते हैं) के साथ कुछ घंटे बिता कर मुझे समझ आया कि तुम नए सपनों वाली एक जवान लड़की हो.'
प्रियंका ने लिखा, 'तुम्हारे चुटकुले, हिंदी फिल्मों के लिए तुम्हारा प्यार और तुम्हारी संक्रमित सी हंसी मुझे हमेशा महसूस कराती है कि तुम्हारे नाजुक से कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. तुमसे अपनी हिंदी/ऊर्दू की सीक्रेट भाषा में दोबारा बात करने के लिए बैचेन हूं.'
प्रियंका चोपड़ा संयुक्त राष्ट्र महासभा के 'ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्स' का हिस्सा बनने पहुंची थीं. प्रियंका बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूकता फैला रही हैं.
VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Can't believe I met @priyankachopra! #UNGA2017 pic.twitter.com/xo44LLm0T2
— Malala (@Malala) September 20, 2017
ऐसे में प्रियंका ने भी मलाला के इस ट्वीट का उतने ही प्यार से रिप्लाई किया. प्रियंका ने मलाला का ट्वीट, रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ओह मलाला, इसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं होंगे. मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैं तुमसे मिली हूं ! तुम इतने बड़े दिल वाली एक छोटी सी लड़की हो... और इतनी सारी उपलब्धता. गर्व है.'
Oh @Malala no words will be enough...I can't believe I..met..U!!You're just a young girl with so much heart..and such achievements.so proud. https://t.co/0S4IlkTNJ6
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 20, 2017
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाला के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया है. प्रियंका ने मलाला के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. प्रियंका ने लिखा, 'मैं इस लड़की के बारे में एक पूरा उपन्यास लिख सकती हूं कि यह कितनी स्मार्ट, प्रेरक और मजेदार है, लेकिन मैं कम शब्दों में ही इसके बारे में कहना चाहुंगी. मलाला तुम एक अगण्य ताकत हो और यह दुनिया जानती है. तुम हर उस शख्स के लिए एक मिसाल हो जो इस दुनिया को एक बेहतर दुनिया बनाना चाहते हैं. तुम्हारे और तुम्हारे पिता मिस्टर यूसुफजई (जो मुझे कई हद तक मेरे पिता की याद दिलाते हैं) के साथ कुछ घंटे बिता कर मुझे समझ आया कि तुम नए सपनों वाली एक जवान लड़की हो.'
प्रियंका ने लिखा, 'तुम्हारे चुटकुले, हिंदी फिल्मों के लिए तुम्हारा प्यार और तुम्हारी संक्रमित सी हंसी मुझे हमेशा महसूस कराती है कि तुम्हारे नाजुक से कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. तुमसे अपनी हिंदी/ऊर्दू की सीक्रेट भाषा में दोबारा बात करने के लिए बैचेन हूं.'
प्रियंका चोपड़ा संयुक्त राष्ट्र महासभा के 'ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्स' का हिस्सा बनने पहुंची थीं. प्रियंका बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूकता फैला रही हैं.
VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं