विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

Cannes Film Festival 2022: अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस के लुक को देख लोग बोले- 'गुलदस्ता और वेडिंग केक'

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की है. बहुत सी अभिनेत्रियों ने इस मौके पर अपना खास लुक और अवतार फैंस को दिखाया हैं. उनमें से एक मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं.

Cannes Film Festival 2022: अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस के लुक को देख लोग बोले- 'गुलदस्ता और वेडिंग केक'
नई दिल्ली:

सिनेमा के खास फेस्टिवल कान फिल्म फेस्टिवल इन दिनों चर्चा में हैं. इस साल का यह फेस्टिवल फ्रांस में हो रहा है. कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की है. बहुत सी अभिनेत्रियों ने इस मौके पर अपना खास लुक और अवतार फैंस को दिखाया हैं. उनमें से एक मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं. ऐश्वर्या राय लगभग हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेती हैं. जिसमें उनका खूबसूरत लुक और ड्रेस भी काफी चर्चा में रहता है.

इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने खास अंदाज में हिस्सा लिया. वह फेस्टिवल में बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की कई फैंस ने तारीफ की है. वहीं कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल किया है. कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी ऐश्वर्या राय की कई तस्वीरों को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

तस्वीर में वह ब्लैक कलर की डिजाइनर ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके साथ उनकी ड्रेस में रेड, येलो और व्हाइट कलर की फूल भी दिख रहे हैं, जो उनकी ड्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं. इस ड्रेस में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस तस्वीर को जहां अभिनेत्री के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐश्वर्या राय की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'गुलदस्ता.'

इसके अलावा दूसरे ने लिखा, 'वेडिंग केक.' वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'फूल ले लो.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है. कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन की यह सभी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cannes Film Festival 2022, Cannes Film Festival, Cannes Film Festival Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai Look Cannes Film Festival, Actress Aishwarya Rai, कान फिल्म फेस्टिवल 2022, कान फिल्म फेस्टिवल, कान फिल्म फेस्टिवल ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐश्वर्या राय लुक कान फिल्म फेस्टिवल, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com