विज्ञापन

3 करोड़ का बजट और 12 करोड़ की कमाई, 33 साल पुरानी इस फिल्म में अजय देवगन की ये खासियत देख शक्ति कपूर भी हो गए थे दीवाने

अजय देवगन ने पहली ही फिल्म से खुद को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया था. मशहूर विलेन शक्ति कपूर भी एक इंटरव्यू में उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

3 करोड़ का बजट और 12 करोड़ की कमाई, 33 साल पुरानी इस फिल्म में अजय देवगन की ये खासियत देख शक्ति कपूर भी हो गए थे दीवाने
अजय देवगन की इस खासियत के दीवाने हो गए थे शक्ति कपूर
नई दिल्ली:

शक्ति कपूर बॉलीवुड में विलेन के रोल में कामयाब हुए और उनको खलनायक के रूप में वो पॉपुलैरिटी मिली जो लोगों को हीरो के रोल में भी नहीं मिल पाती है. शक्ति कपूर ने सैकड़ों फिल्में की हैं और उनके सामने हर दौर के कामयाब हीरो रहे हैं. लेकिन शक्ति कपूर कम ही लोगों की तारीफ करते हैं. लेकिन एक मौका ऐसा आया जब उन्होंने एक एक्टर की डेब्यू फिल्म देखकर ही उसकी तारफ़ों के पुल बांध दिए.


1991 में आई थी अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे
जी हां बात हो रही है 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे की. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन ने डेब्यू किया था. फिल्म जबरदस्त रूप से हिट रही और खासतौर पर अजय देवगन के स्टंट सीन लोगों को अरसे तक याद रहे. कुछ समय बाद शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म और अजय देवगन की तारीफ के पुल बांध दिए. शक्ति कपूर ने कहा कि अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे हिट रही. हालांकि अजय नॉर्मल लुक के हीरो हैं लेकिन उनके एक्शन ने उनको काफी पॉपुलर कर दिया. शक्ति कपूर ने कहा कि फिल्म में सभी तरह के एक्शन अजय देवगन ने खुद किए हैं. इसके लिए अजय देवगन ने बाकायदा महीनों तक ट्रेनिंग की. हालांकि उनके पिता फिल्म के एक्शन मास्टर थे लेकिन फिर भी अजय ने पूरी मेहनत ने ट्रेनिंग की.

शक्ति कपूर ने कहा - खुद एक्शन करना सक्सेस की निशानी है
शक्ति कपूर ने कहा कि जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर में अजय के एक्शन सीन देखकर लोग सीट से खड़े होकर तालियां बजा रहे थे और बतौर एक्टर ये सक्सेस की निशानी है. उन्होंने कहा कि इस तरह खुद एक्शन करके आने वाले दौर के लोग भी अपने आप को सफल बना सकते हैं. आपको बता दें कि फूल और कांटे अजय देवगन की पहली ही फिल्म थी और इस फिल्म में उनके साथ मधु बतौर हीरोइन कास्ट की गई थी. इस फिल्म के बाद अजय देवगन ने कई सारी एक्शन फिल्में की और वो एक्शन हीरो के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित हो गए. इसके बाद उन्होंने सेंसेटिव रोल भी किए और बाद में रोहित शेट्टी के साथ मिलकर गोलमाल फिल्म सीरीज में कॉमिक रोल में भी किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com