विज्ञापन

दूल्हे की एंट्री पर दुल्हन ने माधुरी दीक्षित के गाने 'मेरा पिया घर आया' पर किया ताबड़तोड़ डांस, यूजर्स बोले- रोंगटे खड़े हो गए

सोशल मीडिया पर शादी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें खुद एक दुल्हन अपने दूल्हे का स्वागत करने पहुंच गई और फिर अलग-अलग गानों पर झूमकर नाची.

दूल्हे की एंट्री पर दुल्हन ने माधुरी दीक्षित के गाने 'मेरा पिया घर आया' पर किया ताबड़तोड़ डांस, यूजर्स बोले- रोंगटे खड़े हो गए
दुल्हन के डांस ने दूल्हे को क्या हैरान
नई दिल्ली:

शादियों का अंदाज अब पहले जैसा नहीं रहा. पहले दुल्हनें शर्माते हुए जयमाला के मंच तक पहुंचती थीं और दूल्हा भी थोड़ा सकुचाते शर्माते गले में जयमाला डालता था. लेकिन अब समय बदल चुका है. आजकल दूल्हा-दुल्हन शादी में रील्स बनाते हैं और जमकर डांस करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक दुल्हन ने अपने दूल्हे के स्वागत में ऐसा डांस किया कि लोग शादी को भूल गए और उसकी तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर दी.

काजोल के गाने पर दुल्हन की शानदार परफॉर्मेंस

इंस्टाग्राम पर अंजलि कलोसिया नाम की यूजर ने यह वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा है, “मेरी वेडिंग एंट्री.” वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़े पर सवार होकर शादी के लिए पहुंचता है, और दुल्हन लाल जोड़े में सजी-धजी, गहनों से लदी, बीच मैदान में खड़ी है. वह फिल्म ‘कुछ कुछ होता है' के गाने ‘साजन जी घर आए' पर धमाकेदार डांस करती नजर आती है. दुल्हन का डांस इतना शानदार है कि वह किसी ट्रेन्ड डांसर से कम नहीं लगती. उसके स्टेप्स देखकर हर कोई हैरान रह गया.

लोगों के कमेंट्स ने मचाया तहलका

इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 46 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह तो पागलपंती की हद है!” दूसरे ने मजाक में कहा, “जब दूल्हा और लहंगा दोनों ही दुल्हन को पसंद हों, तो ऐसा ही होता है.” एक ने कमेंट किया, “लगता है दुल्हन भूल गई कि यह उसकी ही शादी है.” वहीं एक फैन ने कहा, “डांस इतना जबरदस्त है कि रोंगटे खड़े हो गए.”

यह वीडियो दुल्हन की बिंदास और सेल्फ कॉन्फिडेंस भरी शख्सियत को दिखाता है. इस अनोखी वेडिंग एंट्री ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लोगों के दिलों को जीत लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com