विज्ञापन
Story ProgressBack

VIDEO: 90s में कुछ ऐसी होती थी बॉलीवुड वेडिंग, सादगी में जाते थे सितारे, गोविंदा ने बारात में किया था डांस

एक शादी की झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सब नजर आए. क्या अमिताभ बच्चन, क्या जितेंद्र, क्या गोविंदा. इस शादी सब एक समान एक मंच पर ही दिखे.

Read Time: 2 mins
VIDEO: 90s में कुछ ऐसी होती थी बॉलीवुड वेडिंग, सादगी में जाते थे सितारे, गोविंदा ने बारात में किया था डांस
कोमल नहाटा की शादी में पहुंचे थे फिल्मी सितारे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कुछ ही शख्सियत ऐसी होती हैं जिनकी शादी या कोई और फंक्शन हो तो पूरी की पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही एक साथ नजर आए. ऐसी ही एक शादी की झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सब नजर आए. क्या अमिताभ बच्चन, क्या जितेंद्र, क्या गोविंदा, इस शादी सब एक समान एक मंच पर ही दिखे. दिलचस्प बात ये है कि ये शादी किसी दिग्गज एक्टर या डायरेक्टर की नहीं थी. फिर भी पूरा बॉलीवुड यहां उमड़ा था. शादी का ये वीडियो है कोमल नाहटा की शादी का.

शादी में उमड़ा बॉलीवुड

कोमल नाहटा एक फिल्म क्रिटिक हैं और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट भी हैं. उनकी शादी का वीडियो शेयर किया है स्टार रेट्रो टीवी ने. जिसके कैप्शन में ये जानकारी दी गई है कि ये फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा की शादी का फुटेज है, जो नब्बे के दशक की एक हाई प्रोफाइल मैरिज रही थी. शादी के इस वीडियो में आपको बड़ा सा बुके लेकर आते हुए अमिताभ बच्चन दिख जाएंगे. जैकी श्रॉफ ने भी साथ में खड़े हो कर तस्वीर क्लिक कराई. गोविंदा ने तो अपना चिर परिचित डांस भी किया. इसके अलावा दारा सिंह, विनोद खन्ना, जितेंद्र, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, प्रेम चोपड़ा, बप्पी लहरी जैसी तमाम शख्सियत शादी में दिखाई दीं. दिग्गज कलाकार सुनील दत्त ने भी शिरकत की और राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या भी दिखाई दिए.

हीरोइनों का अंदाज

नब्बे के दशक में हुई इस शादी में फिल्मी हीरोइन्स का बेहद सादगी भरा अंदाज दिखाई दिया. एक्ट्रेस जूही चावला लहंगे के साथ ट्रेडिशन ज्वेलरी में सजी धजी नजर आईं. उनके अलावा पूनम ढिल्लन औऱ तबस्सुम भी दिखीं. फिल्म खून भरी मांग में कबीर बेदी के अपोजिट सिजलिंग अंदाज में दिखीं सोनू वालिया भी साड़ी पहन कर शादी में शिरकत करती दिखीं. जिसे देखकर फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि शादी में कोई शो ऑफ नहीं है सिर्फ सिंपलीसिटी दिखाई दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Bigg Boss OTT 3: ये शख्स है बिग बॉस का सबसे महंगा कंटेस्टेंट, दूसरे पर है इस तिकड़ी का नाम, सभी घरवालों से कम है इनकी फीस
VIDEO: 90s में कुछ ऐसी होती थी बॉलीवुड वेडिंग, सादगी में जाते थे सितारे, गोविंदा ने बारात में किया था डांस
सलमान खान की बहन को कर चुके हैं डेट, 12 साल बड़ी एक्ट्रेस से हुआ प्यार, आजकल हो रही है ब्रेकअप की चर्चा
Next Article
सलमान खान की बहन को कर चुके हैं डेट, 12 साल बड़ी एक्ट्रेस से हुआ प्यार, आजकल हो रही है ब्रेकअप की चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;