विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2020

महाराष्ट्र: बॉलीवुड का प्रोडक्शन मैनेजर सेक्स रैकेट में गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी

बॉलीवुड का प्रोडक्शन मैनेजर को कथित रूप से सेक्स रैकेट में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र: बॉलीवुड का प्रोडक्शन मैनेजर सेक्स रैकेट में गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का प्रोडक्शन मैनेजर को कथित रूप से सेक्स रैकेट में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जुहू स्थित उपनगरीय इलाके में कथित रूप से एक चार सितारा होटल में चल रहे इस रैकेट के मामले में धरा गया है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सामाजिक सेवा (एसएस) शाखा ने जेड लक्जरी रेजिडेंसी होटल पर शुक्रवार को छापा मारा और प्रोडक्शन मैनेजर राजेश कुमार लाल को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि छापेमारी से उज्बेकिस्तान की दो लड़कियों को वहां से बचाया गया.

बिग बॉस 13 में कंगना रनौत पर चिल्लाने लगे सलमान खान, देखें Viral Video

उन्होंने बताया कि इससे पहले 23 दिसंबर को एस एस शाखा ने इसी होटल से सेक्स रैकेट में शामिल तीन महिलाओं को बचाया था. अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को इस बात की जानकारी मिली थी जरीना नामक उज्बेक महिला लाल की मदद से विदेश से ही वेश्यावृत्ति का धंधा चला रही है.

खेसारी लाल यादव ने मचाया YouTube पर तहलका, 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

उन्होंने बताया कि वह वह विदेशी महिलाओं को होटलों में भेजती थी और प्रति ग्राहक 80 हजार रुपये वूसलती थी. लाल को संबधित धाराओं के अधीन गिरफ्तार किया गया है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com