विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

बॉलीवुड डायरेक्टर का Tweet हुआ वायरल, बोले- 'यह देश लूटने का सही समय है...'

बॉलीवुड डायरेक्टर शूजित सरकार (Shoojit Sircar) का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश लूटने का सही समय है.

बॉलीवुड डायरेक्टर का Tweet हुआ वायरल, बोले- 'यह देश लूटने का सही समय है...'
शूजित सरकार (Shoojit Sircar) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्‍ली:

जहां एक तरफ देशभर में जेएनयू मामले को लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है तो वहीं 'पीकू', 'पिंक' और 'विक्की डोनर' जैसी फिल्मों के निर्माता शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने एक ट्वीट किया है, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. अपने ट्वीट के जरिए शूजित सरकार ने लोगों से देश को आत्मनिर्भर बनाने का आग्रह किया है, साथ ही उन्हें सभी नफरत और मतभेद भुला देने की सलाह दी है. इसके साथ ही शूजित सरकार ने अपने ट्वीट में बिजनेस टाइकून्स पर भी निशाना साधा है. शूजित सरकार का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' पर बोलीं कंगना रनौत, 'इस फिल्म से हर उस व्यक्ति के मुंह पर तमाचा पड़ेगा, जो...'

शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी बिजनेस टाइकून्स को हेलो. यह देश को लूटने का सही समय है, जब देश की आधी से अधिक जनसंख्या अंधी हो रखी है. लूटो जैसे तुम चाहो लूटो. आधारभूत संरचना/खदानें/नदियां/जंगल/हवाईअड्डे आदि जो लूट सकते हो लूटो, क्योंकि देश को पता ही नहीं है क्या हो रहा है." शूजित सरकार ने ट्विटर पर लगातार कई ट्वीट्स किए. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भगवान को चाहिए कि वह बिना पेट के लोगों को बनाए, क्योंकि यदि भूख नहीं होगी तो अस्तित्व की लड़ाई नहीं होगी. उन्होंने लिखा, "जब मैं भगवान से मिलूंगा, उनसे कहूंगा मनुष्यों को बिना पेट के बनाए (पेट ही मनुष्य की सभी परेशानियों का कारण है).. ताकि अस्तित्व की लड़ाई न रहे (कोई लड़ाई नहीं)."

सुनील शेट्टी ने JNU हिंसा पर दिया रिएक्शन, बोले- 'मास्क पहनकर आते हो और अपने आपको मर्द कहते हो...'

अक्षय कुमार के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, एक्टर पर लगा मराठी संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप

शूजित सरकार (Shoojit Sircar) यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लोगों से मतभेद भुलाने का भी अनुरोध किया. फिल्म निर्माता ने लिखा, "यह वास्तव में सभी नागरिकों के लिए सब कुछ तुरंत भूल जाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का समय है. दुनियाभर में क्या हो रहा है देखें. हमें चाहिए कि हम सभी मतभेदों व नफरत को भूला दें और आत्मनिर्भर होकर मजबूत देश बनाने पर ध्यान केंद्रित करें."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com