पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग को लेकर देशवासियों को एक वीडियो मैसेज दिया था. उन्होंने अपने मैसेज में 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी (PM Modi) की इस अपील को लेकर बॉलीवुड गलियारे से खूब रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर बॉलीवुड डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कोई दीया जलाए ना जलाए, वह जरूर जलाएंगे.
I don't know about anybody else, but I'm definitely going to light a Diya on Sunday at 9pm for 9minutes.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) April 3, 2020
To stand in solidarity with people of India, to honour our PM @narendramodi, to pray for courage and fortitude in this time
As we do on Diwali to guide truth into our hearts
शेखर कपूर (Shekhar Kapur Twitter ) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे बाकी किसी का नहीं पता, लेकिन मैं रविवार को रात नौ बजे 9 मिनट के लिये दीया जरूर जलाऊंगा. भारत के लोगों के साथ एकजुटता में खड़े होने के लिए. हमारे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सम्मानित करने के लिए और इस समय में साहस और भाग्य के लिए प्रार्थना करने के लिए. जैसा कि हम दिवाली पर अपने दिलों में सच्चाई का मार्गदर्शन करने के लिए करते हैं."
शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो मैसेज में कहा था कि इस तरह हम दिखाएंगे कि पूरा देश एक है और कोई भी अकेला नहीं है. पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है. यही नहीं, पीएम मोदी ने लक्ष्मण रेखा न लांघने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं