बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) शानदार फिल्में बनाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. समसामयिक मुद्दों पर उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं. ऐसा ही हाल उनके एक और ट्वीट को लेकर भी देखने को मिला. दरअसल, हंसल मेहता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अपन इस ट्वीट के जरिए हंसल मेहता ने राहुल गांधी को इस देश की जनता से दूर रहने की सलाह दी है, साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सबसे बेहतर यही होगा कि आप कुछ न बोलें.
नुसरत जहां ने शेयर किया Video, बोलीं- हर कोई खुशी का हकदार है...
Rahul Gandhi it is best if you say nothing. Even better go back to Seoul. Or Tokyo. Or Busan. Let me know if you need ideas. But stay away from the people of this country. They have woken up and do not need you.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 22, 2019
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर आया हंसल मेहता (Hansal Mehta) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी, सबसे बेस्ट यही होगा कि आप कुछ न बोलें. बल्कि आप सियोल और टोक्यो या बुसान भी वापस जा सकते हैं. अगर आपको सुझावों की जरूरत है तो आप मुझे बताएं. लेकिन इस देश की जनता से दूर रहें. वो जाग चुके हैं और उन्हें आपकी कोई जरूरत नहीं है." इसके अलावा हंसल मेहता ने सदफ जफर की गिरफ्तारी को लेकर भी एक ट्वीट किया, जिसने सबका खूब ध्यान खींचा.
Jharkhand के 'जामताड़ा' के ये लड़के लगाते हैं लोगों को करोड़ों का चूना, देखें सनसनीखेज Video
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट कर युवाओं से सोमवार दोपहर तीन बजे राजघाट पहुंचने की अपील की है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय छात्रों और युवाओं इस नफरत के दौर में हमें ये दिखाना होगा कि आप इस देश को नष्ट नहीं होने देंगे. मोदी और शाह द्वारा भारत में छेड़ी गई नफरत और हिंसा के विरोध में दोपहर तीन बजे राजघाट पर मेरे साथ जुड़ें.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं