विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

बॉलीवुड डायरेक्टर ने गिनाए सोशल मीडिया पर Isolation के फायदे, बोले- इससे यह गलतफहमी दूर होती है कि...

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने आइसोलेशन को लेकर ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड डायरेक्टर ने गिनाए सोशल मीडिया पर Isolation के फायदे, बोले- इससे यह गलतफहमी दूर होती है कि...
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने गिनाए आइसोलेशन के फायदे
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर कई बॉलीवुड कलाकार आइसोलेशन (Isolation) में हैं. आइसोलेशन में रहने के बाद भी बॉलीवुड कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में आइसोलेशन को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने आइसोलेशन के फायदे गिनाए हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने आइसोलेशन (Isolation) के बारे में बताते हुए कहा, "आइसोलेशन का एक और फायदा. ये गलतफहमी खत्म हो जाती है कि दुनिया आप चला रहे हैं या ये धरती आप घुमा रहे हैं. और हफ्ते भर के अपने व्यक्तिगत अनुभव से एक और बात बता दूं. इंसान सोने से नहीं थकता." इसके अलावा अनुभव सिन्हा ने आइसोलेशन को लेकर एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आइसोलेशन बुरी चीज नहीं है. यह अच्छा है, जिम्मेदार है, इसके साथ ही आपको पढ़ने, सोने, संगीत सुनने, भाइयों से बात करने, शो देखने, जीवन को देखने और जीवनन में आगे बढ़ने की जरूरत महसूस होती है."

बता दें कि बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) अपने बेबाक विचारों को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. वहीं. कोरोनावायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 150 से भी ज्यादा हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होकर करीब 7500 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 2 लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही वायरस से भारत में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के कहर को देखते ही सरकार ने भीड़ इकट्ठी होने पर भी रोक लगा दी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com