भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) को संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मनोनीत किया है. इस बात को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट के जरिए अनुभव सिन्हा ने रंजन गोगोई पर निशाना साधा और कहा कि आपने बहुतों के दिल तोड़े हैं. आप जैसे लोग ही हम लोगों को हमारे लिए दूसरों पर भरोसा करना असंभव बना देते हैं. अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
दिलीप कुमार Coronavirus के कारण आइसोलेशन में रखे गए, ट्वीट कर बोले- सायरा ने कोई मौका नहीं छोड़ा...
Mr Gogoi, You broke too many hearts. People like you make it impossible for us to trust and respect others. That Sir is the biggest disservice you have done. Have a good one Sir.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 16, 2020
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने ट्वीट में रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) पर निशाना साधते हुए लिखा, "श्री गोगोई, आपने बहुत सारे दिल तोड़े हैं. आप जैसे लोग हमारे लिए दूसरों पर भरोसा करना और उन्हें सम्मान देना असंभव बना देते हैं. यह आपके द्वारा किया गया सबसे बड़ा नुकसान है." बता दें कि रंजन गोगोई के संबंध में केंद्र सरकार ने सोमवार की शाम अधिसूचना जारी की. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया "भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (तीन) के साथ पठित खंड (एक) के उपखंड (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति, एक मनोनीत सदस्य की सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए रंजन गोगोई को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत करते हैं."
अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का निधन, बॉलीवुड सितारों ने यूं जताया शोक
बता दें कि न्यायमूर्ति रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश रहे. उन्होंने देश के प्रधान न्यायाधीश का पद तीन अक्टूबर 2018 से 17 नंवबर 2019 तक संभाला. वहीं, अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करने के साथ-साथ वह कई मुद्दों पर जमकर निशाना भी साधते हैं. हाल ही में उनके द्वारा निर्देशित थप्पड़ फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका अदा की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं