महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego maradona) हमारे बीच नहीं रहें, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. इसी महीने की शुरुआत में ही उनकी ब्रेन की सर्जरी हुई थी लेकिन सर्जरी सक्सेसफुल नहीं रही. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने जारी बयान में कहा कि हमारे लीजेंड खिलाड़ी के निधन की खबर सबसे बड़ा दुख है. आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. यह खबर सुनते ही पुरी दुनिया में शोक की लहर फैल गई. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी महान फुटबॉलर (Diego maradona) के निधन पर शोक जताते हुए पोस्ट शेयर किया है. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- आरआईपी लीजेंड. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग GOAT लिखा है यानी Greatest Of All Time.
#RIPMaradona legend! #GOAT
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 25, 2020
रितेश देशमुख ने माराडोना की फोटो शेयर करते हुए लिखा- लीजेंट मिट्टी में सने दिख रहे हैं. साथ ही लिखा - यह तस्वीर बहुत कुछ कह रही है. रितेश देशमुख ने माराडोना की फोटो शेयर करते हुए लिखा- लीजेंट मिट्टी में सने दिख रहे हैं. साथ ही लिखा - यह तस्वीर बहुत कुछ कह रही है. साथ ही रणवीर सिंह ने भी माराडोना की फोटो शेयर करते हुए टूटे दिल वाली इमोजी शेयर किया है.
This image says it all. GOAT #Maradona Rest In Glory .... pic.twitter.com/1FQSvN3tVD
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 25, 2020
शेखर कपूर ने लिखा- RIP माराडोना. पेले के बाद फुटबॉल की दुनिया का ग्रेट जीनियस. मधुर भंडारकर ने लिखा- फुटबॉल ने अपने सबसे महान आइकॉन में से एक हमने खो दिया. अनुराग कश्यप ने टूटे हुए दिल की इमोजी बनाकर अपना दुख व्यक्त किया.
When we were growing up, everyone fought for jersey #10 in any sport we played. And everyone I knew had a poster of him, in their room. Such was the magic and influence of #Maradona ????????#GOAT #LEGEND
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) November 25, 2020
Football has lost one of its greatest icons. A true legend. ⚽️ ????
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 25, 2020
RIP #diegomaradona ???? pic.twitter.com/0iyRJ9GDSB
RIP Maradona .. the greatest genius in football after Pele ..
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) November 25, 2020
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) November 25, 2020
#RIPMaradona a true legend & you were my inspiration to play football! pic.twitter.com/FEqw1B72at
— Esha Deol (@Esha_Deol) November 25, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं