RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने हाल ही में तलाक को लेकर बयान दिया, जिसे लेकर वह सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों तलाक के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अंहकार पैदा कर रहा है जिसका नतीजा परिवार का टूटना है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान पर हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) का रिएक्शन आया है. सयानी गुप्ता ने मोहन भागवत के बयान को लेकर ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. (यहां देखें ट्वीट)
अजय देवगन की 'तान्हाजी' ने 39वें दिन भी किया तूफानी प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़
सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा, "तलाक से बचने के लिए (जो कि शर्म की बात है कि उन दोनों को साथ रहना पड़ रहा है, जबकि वह साथ नहीं रहना चाहते और यह काम नहीं भी कर रहा है. हमें अशिक्षित, दबा हुआ, आर्थिक रूप से निर्भर होना चाहिए. नहीं तो...हाव! आप तलाकशुदा हैं! कितनी शर्म की बात है." बता दें कि सयानी गुप्ता ने अपने ट्वीट के जरिए मोहन भागवत पर निशाना साधा है. उनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी मोहन भागवत के बयान पर रिएक्शन दिया था. सोनम कपूर ने उनके बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा, "एक समझदार व्यक्ति ऐसे भी बात करता है. मूर्खतापूर्ण."
सारा और कार्तिक की फिल्म का चौथे दिन ऐसा रहा प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़
Bhai, Beti ko padhaoge, ki bachaoge?
— Sayani Gupta (@sayanigupta) February 17, 2020
Ki sirf nilaam hi Karte rahoge?
Waise, Beti abhi khud hi padhke, khud ko bachaegi. Aapse.
Aur Aapke betuki dhakoslon se.
बता दें कि इसके अलावा सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने एक और ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट बेटियों को पढ़ाने और उन्हें बचाने को लेकर कई बातें की हैं. उन्होंने लिखा, "भाई, बेटी को पढ़ाओगे, कि बचाओगे? कि सिर्फ निलाम ही करते रहोगे? वैसे, बेटी अभी खुद ही पढ़के, खुद को बचाएगी. आपसे...और आपके बेतुके ढकोसलों से." बता दें कि सयानी गुप्ता अपने ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. वह समसामयिक मुद्दों पर जमकर निशाना भी साधती हैं.
देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं